• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

डीएम ने दिखाई रैली को हरी झण्डी, शत प्रतिशत मतदान की अपील

Posted on: Sun, 31, Oct 2021 10:38 PM (IST)
डीएम ने दिखाई रैली को हरी झण्डी, शत प्रतिशत मतदान की अपील

बस्ती, उ.प्र। आगामी विधान सभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कराये जाने हेतु मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन एपीएनपीजी कालेज परिसर में आयोजित स्वनिधि दीप महोत्सव मेले में किया गया। रैली को कॉलेज प्रांगण से पूर्वान्ह 11.30 बजे जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली वहां से चलकर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। रैली रवाना करने के पूर्व वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं तथा अधिकारी, कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कहा कि 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग मतदाता बनने हेतु अपना पंजीकरण करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता हेतु पंजीकरण कराने की अपील किया। स्वीप आइकॉन डॉ0 श्रेया ने कहा कि ‘‘अबकी बार शत-प्रतिशत मतदान’’ कराने के लिए सभी लोग संकल्प लें। अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें जिससे आगामी निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म