• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

मतदेय स्थलों को सभी सुविधाओं से लैस रखें अधिकारी-डीएम

Posted on: Sat, 10, Apr 2021 9:29 AM (IST)
मतदेय स्थलों को सभी सुविधाओं से लैस रखें अधिकारी-डीएम

बस्तीः पंचायत चुनाव में नये मतदेय स्थलों का खण्ड विकास अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें तथा वहॉ पर आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिये है। यह निर्देश उन्होने विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उप जिलाधिकारियों तथा बीडीओ को दिये।

निर्देश दिया कि सभी नामांकन केन्द्रों पर 15 अप्रैल तक आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा है। डीएम ने कहा कि मुख्य द्वार से 100 मीटर तथा 200 मीटर पहले चूना डलवा दे ताकि वहॉ पर तैनात पुलिस कर्मियों के संज्ञान में रहें। उन्होने कहा कि नामांकन के दिन आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों तथा प्रत्याशियो के वाहनों की पार्किंग के लिए अलग-अलग व्यवस्था कराये। उन्होने कहा कि नामांकन के दिन शाम को 05.00 बजे ब्लाक का मेन गेट बन्द कर दिया जायेंगा।

05.00 बजे तक ब्लाक परिसर में प्रवेश किए सभी प्रत्याशियों का नामांकन पत्र उसी दिन लिया जायेंगा। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इन सभी स्थलों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेंगी। सभी स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए जायेंगे। मतदान के दिन जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ मोबाइल सुरक्षा बल तैनात किए जायेंगे। बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्दकिशोर कलाल, उप जिलाधिकारी नीरज प्रसाद पटेल, आनन्द श्रीनेत, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।