• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

दिव्यांगों ने भी ठान लिया, 100 प्रतिशत मतदान कराना है, रैली ने खींचा आम जनमानस का ध्यान

Posted on: Mon, 14, Feb 2022 12:40 AM (IST)
दिव्यांगों ने भी ठान लिया, 100 प्रतिशत मतदान कराना है, रैली ने खींचा आम जनमानस का ध्यान

बस्तीः दिव्यांगजनों ने ठान लिया कि हमे 100 फीसदी करना है तो आप क्यों नहीं ? आज शहर के टाउन हाल से निकली मतदाता जागरूकता रैली के जरिये दिव्यांगों ने यह संदेश आम जनमानस को दिया। हाथों में तख्तियां और डीएम सौम्या अग्रवाल का स्नेहिल आमंत्रण राहगीरों को देकर व्यिंगजनों ने आगामी 03 मार्च को हर काम छोड़कर पहले मतदान करने की अपील किया। जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिव्यांगजन से अपील किया है कि आगामी 03 मार्च को स्वयं मतदान करें तथा अन्य को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। रैली के समापन पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज दिव्यांगजनां को सम्बाधित करते हुए उन्होने कहा कि अपनी दिव्यांगता को अपनी ताकत समझें। यहां मतदान करने की शपथ भी दिलाई गयी। उन्होने नजीर अहमद, अरूण शुक्ला, रामप्रसाद चैधरी, भानमती सोनकर को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत भी किया।

कार्यक्रम को स्वीप आईकान डा. श्रेया ने दिव्यांगन स्वीप आईकान राकेश सोनी, दृष्टिबाधित अमर सिंह ने भी सम्बोधित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम सिंह ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग नजीर अहमद, रामसुभाष, नीरज, मोहम्द मेकाइल, राजदेव गौड, रामबहादुर, अली हुसैन, संजय कुमार, सिकन्दर, शुभम सोनकर, अरूण कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी का धन्यवाद दिया कि पहली बार उन्हें सम्मानित किया गया तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम मतदान से जोड़ा गया। इस मौके पर डीआईओएस डी.एस. यादव, बीएसए जगदीश शुक्ला, प्रधानाचार्य शिवबहादुर सिंह तथा जीजीआईसी की शिक्षिकाए उपस्थित रही।

इसके पूर्व जीजीआईसी गेट पर जुलूस देख रही श्रीमती राजदुलारी मिश्रा को जिलाधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें 03 मार्च को मतदान करने के लिए अनुरोध किया। सीडीओ डॉ.राजेश कुमार प्रजापति तथा स्वीप आईकॉन डॉ. श्रेया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली के आगे-आगे मतदाता जागरूकता रथ चल रहा था, जिस पर बज रहा मतदाता गीत सभी को आकर्षित कर रहा था। इसके पीछे-पीछे मोटराइज्ड तथा ट्राई साइकिल पर बैठे हुए दिव्यांगजन हाथों में तख्ती लिए हुए चल रहे थे। रैली के साथ-साथ जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, उपनिदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह, संध्या दीक्षित, प्रीति श्रीवास्तव, सरोज, हिना खातून, स्काउट गाइड से सत्या पांडे, डॉक्टर हरेंद्र सिंह, भूपेश सिंह, बीपी आनंद, मयंक श्रीवास्तव, पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, हरिओम प्रकाश उर्फ लल्ला भैया पैदल जीजीआईसी तक गए।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो आत्मनिर्भर बनेगा भारत इण्डिया गठबंधन की सरकार बनी तो खाली हाथ नही होंगे युवा महिलाओं को 50 फीसद आरक्षण देगी इण्डिया गंठबंधन सरकार कांग्रेस की बैठक में पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी नकदी, जेवर लेकर पत्नी फरार, पति ने लगाया न्याय की गुहार Gorakpur: मधुमेह वाले टीबी मरीजों के लिए दोनों बीमारियों की दवाओं का सेवन जरूरी Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल DELHI - New Delhi: इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गया