• Subscribe Us

logo
24 मई 2024
24 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

नामांकन के लिये बना मॉडल कक्ष, 14 परचे बिके

Posted on: Wed, 17, Apr 2019 9:04 AM (IST)
नामांकन के लिये बना मॉडल कक्ष, 14 परचे बिके

सिद्धार्थनगरः (सूचना विभाग) लोकसभा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन लोकसभा क्षेत्र-60 डुमरियागंज से लोक सभा निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों राम सिंह मनई, राम प्रकाश त्रिपाठी, अर्जुन सिंह लोधी, आफताब आलम, अशरफ आलम, ब्रजेश कुमार, केशरी नन्दन, शेषमणि प्रजापति एडवोकेट (निर्दल), धर्मराज (निर्दल), गंगाराम पाण्डेय, रामनेवास राजभर, मो0 शफीक, डा0 राकेश प्रताप सिंह, जगदम्बिका पाल द्वारा कुल 14 नामांकन पर्चा खरीदा गया। आज किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नही किया।

लोकसभा चुनाव को सकुशल, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामांकन का आज पहला दिन था। जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल सिल्कू के दिशा निर्देशन में कलेक्ट्रेट में नामांकन कक्ष को मॉडल नामांकन कक्ष के रूप में तैयार किया गया है। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट भवन के सामने लोकतंत्र महा त्यौहार पर्व 12 मई मतदान दिवस को मतदान करने के लिए मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए फ्लैक्स बोर्ड एवं स्टैण्डी द्वारा सजाया गया है। कलेक्ट्रेट गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टिकोण से पूरी तरह से चाक-चौबन्द व्यवस्था की गयी है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने सीखा दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव Ayodhya: सरयू में डूबे युवक का शव बरामद, डूब कर मरने वालों का सिलसिला जारी