• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

बस्ती में 57.19 फीसद वोटिंग, नगरपालिका सबसे फिसड्डी, जिसकी सरकार वही धरने पर

Posted on: Thu, 11, May 2023 9:37 PM (IST)
बस्ती में 57.19 फीसद वोटिंग, नगरपालिका सबसे फिसड्डी, जिसकी सरकार वही धरने पर

मीडिया दस्तक न्यूज़, बस्ती। निकाय चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा और शांतपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। करीब 57.19 फीसद वोटिंग रिकार्ड की गई। छिटपुट मामलों के अलावा कहीं से अप्रिय खबर की सूचना नही है। नगरपालिका क्षेत्र में सुबह मतदान की गति तेज थी, दोपहर में तमाम मतदान केन्द्रों पर सन्नाटा देखा गया, दोपहर 1.00 बजे तक जिले में मतदान का प्रतिशत 33 फीसदी रहा। हालांकि शाम को मतदाताओं की भीड़ फिर देखी गयी और शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत 50 फीसद से पार हो गया। वोटिंग के दौरान जिला अधिकारी प्रियंका निरंजन, मण्डलायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक भ्रमण कर मतदान केन्द्रों का जायजा लेते रहे।

केन्द्रों पर टेण्ट की व्यवस्था नही थी इसलिये मतदाताओं को कड़ी धूप में लाइनों में खड़ा रहना पड़ा। भाजपा नेता अनूप खरे फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुये अपने समर्थकों के साथ जीजीआईसी बूथ पर धरने पर बैठ गये। इसी बूथ पर दो पहिया वाहन को पुलिस ने अंदर नही जाने दिया जबकि भाजपा जिलाध्यक्ष की गाड़ी घण्टों खड़ी रही। पुलिस हाथ बांधे खड़ी रही। शहरी क्षेत्र के पुराना डाकखाना बूथ पर सपा और भाजपा प्रत्याशी के बीच झड़प की खबर है। हालांकि थोड़ी देर बाद मामला शांत हो गया।

कई जगहों से ऐसी शिकायतें मिली कि पुलिस और जिला प्रशासन पर सत्ता का दबाव देखा गया। भाजपा नेता दबंगई करते रहे और प्रशासन मौन रहा। हरैया में सपा प्रत्याशी ने भाजपा विधायक पर चुनाव को प्रभावित कराने का आरोप लगाते हुये वोटिंग के मौके पर इलाके में उनकी मौजूदगी पर सवाल उठाया। कप्तानगंज में आधार एडिट कर फर्जी वोटिंग कराने के प्रयास का खुलासा हुआ, एसडीएम और स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर दुकान के संचालक को गिरफ्त में लेते हुये आधार कार्डों व अन्य डिवाइसेज जब्त कर लिये। अग्रिम कार्यवाही जारी है।

बनकटी में भाजपा नेता अरविन्द पाल की दबंगई सामने आई। पता चला भाजपा के लोग बेरोकटोक बूथों के अंदर बाहर हो रहे थे, जबकि पुलिस ने समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव प्रभारी बनाये गये जीतेन्द्र पाल को डिटने कर लिया। बरोहिया बूथ से उठाकर उन्हे उनके गांव छोड़ दिया गया। इतना ही नही अरविन्द पाल ने भी जीतेन्द्र पाल पर पुलिस की मिलीभगत से इलाके में शराब और पैसा बांटने का आरोप लगाया। हालांकि यह आरोप मौजूदा परिवेश में हास्यास्पद लगा। मथौली दोनो नेताओं का पैतृक गांव है। पता चला वोटिंग के आखिरी वक्त में यहां दोनो लोग अपने समथ्रकों के आमने सामने हो गये। जमकर एक दूसरे को खरी खोटी सुनाया, दूसरी ओर स्थानीय पुलिस बूथ के अंदर भाजपा नेताओं के साथ जमी रही।

वोटिंग में अव्वल और फिसड्डी

वोटिंग में 72.09 प्रतिशत वोटिंग के साथ हरैया नगर पंचायत पहले स्थान पर रहा वहीं नगरपालिका परिषद बस्ती में मात्र 45.14 फीसद वोटिंग हुई। बनकटी में 69.18, नगर में 55.15, गनेशपुर में 61.36, गायघाट में 69.66, मुण्डेरवां में 67.39, बभनान में 70.95, कप्तानगंज में 68.43 तथा रूधौली नगर पंचायत में 66.94 फीसद वोटिंग हुई है।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।