• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

पोलिंग पार्टियां रवाना, कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान

Posted on: Sat, 11, May 2019 11:25 PM (IST)
पोलिंग पार्टियां रवाना, कड़ी सुरक्षा में होगा मतदान

बस्तीः लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की जिन 14 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है उनमें बस्ती भी एक सीट है। मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। 12 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में 1,462 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को मतदान कराया जाएगा। प्रशासन ने अर्धसैनिक बल की 18 कंपनियां, पीएसी की तीन कंपनी लगाई है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से लोकसभा क्षेत्र को 18 जोन और 127 सेक्टर में बांटा गया है। जोन स्तर पर जोनल तो सेक्टर स्तर पर सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 257 नागरिक पुलिस उप निरीक्षक, 3,358 कांस्टेबल, 5,468 होम गार्ड लगाए गए है। जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

संवेदनशील बूथों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं.। इसमें इंटरनेट की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। कहीं से भी इन बूथों की लोकेशन देख सकते हैं। इस बार मतदाताओं की संख्या 18,31,666 है जिनमें 9,90,184 पुरूष एवं 8,41,345 महिलायें हैं। थर्ड जेंडर की संख्या 137, सर्विस मतदाता 1646 व दिव्यांग मतदाता 11,285 हैं। 46,665 मतदाता नये जोड़े गये हैं जबकि 28,539 मतदाताओं के नाम काट दिये गये हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।