• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
चुनाव

निकाय चुनावः प्रत्याशी तय करने में दूसरे दलों के छूट रहे पसीने

Posted on: Fri, 21, Apr 2023 12:52 PM (IST)
निकाय चुनावः प्रत्याशी तय करने में दूसरे दलों के छूट रहे पसीने

बस्ती, 21 अप्रैल। नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी है। नामांकन की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है। इसमे 3 दिन और शेष रह गये हैं। अभी तक प्रमुख राजनीतिक दलों मे किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नही किया। भाजपा, बसपा और कांग्रेस को प्रत्याशी तय करने में पसीने छूट रहे हैं। दरअसल पिछले चुनाव में बस्ती नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी अंकुर वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा करीब तीन हजार मतों से चुनाव हार गयी थीं। उस वक्त उनके पति अंकुर वर्मा कांग्रेस में थे।

जून 2022 में उन्होने कांग्रेस छोड़ दिया और दूसरे दलों में एण्ट्री का प्रयास करने लगे। अंततः उन्होने निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया। अंकुर की एक स्वच्छ छबि है, उनकी सरलता लोग पसंद करते हैं, पिछले चुनाव में हुई हार से उनको सहानुभूति भी मिल रही है। माना जा रहा है कि वे जनता की पहली पसंद हो सकते हैं। लेकिन दूसरे दलों ने अभी अपने पत्ते नही खोले हैं, जाहिर है अंकुर को चुनाव हराने के लिये मजबूत ब्यूह रचना भी होगी।

फिलहाल अभी कुछ स्पष्ट कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अनुमान दूसरे दलों के प्रत्याशियों का नाम सामने आने के बाद ही लगाया जा सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व में जितने लोगों ने चुनाव की इच्छा जाहिर करते हुये प्रचार के लिये अपनी होर्डिंग लगवाया था उनमें एक भी नेहा वर्मा को चुनाव हराने मे सक्षम नही होंगे। दूसरी ओर रणनीति के जानकार बताते हैं कि दूसरे किसी दल में माइनारिटी या कायस्थ कम्यूनिटी का कोई साफ सुथरा चेहरा सामने आया तो नेहा वर्मा के लिये चुनाव जीतना मुश्किल हो सकता है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग