• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में डेगूं का हो रहा सफल इलाज

Posted on: Wed, 28, Oct 2020 6:08 AM (IST)
श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल में डेगूं का हो रहा सफल इलाज

बस्तीः पूर्वान्चल में तेजी से फैल रहे डेगूं के जानलेवा बीमारी के इलाज में श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल वरदान साबित हो रहा है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि हास्पिटल में अब तक कोरोना संकट के दौरान डेगूं के सैकड़ो मरीजों का सफल उपचार हो चुका है और वे स्वस्थ है। बताया कि जिस डेगूं की बीमारी के कारण लखनऊ, दिल्ली तक के हास्पिटल मरीजों को बचा पाने में विफल हो रहे हैं।

ऐसे मेंं श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों की टीम मरीजों की जान बचाने में सफल हो रही है और तीन से चार दिन के उपचार में मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे है। बताया कि भवानीगंज सिद्धार्थनगर निवासी हारून के 5 वर्षीय पुत्र चन्दबाबू, 8 वर्षीय अयात कुरेशी पुत्र अख्तर अहमद, 23 वर्षीय सरूफ, गोण्डा के रामदुलारे के पुत्र सचिन, बस्ती जनपद के सोनहा निवासी 20 वर्षीय सोनू सहित सैकड़ो मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है। चेयरमैन बसन्त चौधरी ने पूर्वान्चल वासियों का आवाहन किया कि डेगूं का लक्षण मिलते ही बाहर दौड़ने की जगह श्रीकृष्णा मिशन हास्पिटल पहुंचे जहां चिकित्सकों की कुशल टीम 24 घंटे तैयार रहती है। बताया कि बुखार होने पर घबडायें नहीं वह टाइफाइड, डेगूं, मलेरिया आदि हो सकता है, हर बुखार कोरोना नहीं है। 


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा