• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

पिंक बूथ पर टीका लगवाने के लिए उमड़ीं महिलाएं

Posted on: Mon, 07, Jun 2021 5:16 PM (IST)
पिंक बूथ पर टीका लगवाने के लिए उमड़ीं महिलाएं

बस्तीः जिले के दो अस्पतालों में गुलाबी बूथ का सोमवार से संचालन किया गया। यहां पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में कोविड का टीका लगवाया। टीकाकरण में महिलाओं की भागीदारी पुरूषों की अपेक्षा कम होने पर शासन ने अभिभावक स्पेशल बूथ की तरह महिला स्पेशल बूथ हर जिले में संचालित करने का दिशा-निर्देश दिया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि शासन की ओर से जिला महिला अस्पताल व एक सर्वाधिक आबादी वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में महिला स्पेशल बूथ संचालित करने का दिशा-निर्देश शासन ने दिया है। इसके तहत जिला महिला अस्पताल व शहर के करीब सीएचसी साऊंघाट में दो-दो महिला स्पेशल बूथ संचालित किया गया। एक बूथ पर 18 साल से 44 साल तक व दूसरे पर 45 साल से ऊपर की महिलाओं को टीका लगाया गया। 18 साल से ऊपर वाली महिलाओं के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य था।

जबकि 45 से ऊपर वाली महिलाओं के बूथ पर पहुंचने पर वहीं ऑन स्पॉट पंजीकरण की सुविधा भी मिली। स्पेशल बूथ के संचालन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को टीका लगाया जा सके। सीएचसी साऊंघाट में दोपहर एक बजे तक 18 साल से 44 साल तक की 72 महिलाओं को टीका लगाया जा चुका था। इसी तरह 45 साल से ऊपर वाली 33 महिलाएं टीका लगवा चुकी थी। लोहरौली गांव की प्रिया शुक्ला व सुनौरा गांव की रेनू देवी का ने बताया कि उन्हें जब मालूम हुआ कि महिलाओं के लिए स्पेशल बूथ बनाया गया है तो वह सीएचसी साऊंघाट में टीका लगवाने आई हैं।

टीका लगवाने आई सभी महिलाएं काफी प्रसन्न नजर आ रही थीं। जिला महिला अस्पताल में सुबह से ही टीका लगवाने वालों की भीड़ जुटी रही। वहां पर संचालित स्पेशल बूथ पर दोपहर तक 42 महिलाएं टीका लगवा चुकी थीं, जबकि टीका लगवाने वालों की लाइन लगी हुई थी। इसके अलावा शहर में विकास भवन, बीएसए कार्यालय, रोडवेज में वर्किंग प्लेस टीकाकरण के तहत बूथ का संचालन किया गया। सरकारी कर्मचारियों को वहां टीका लगाया गया।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा