• Subscribe Us

logo
09 मई 2024
09 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

ये फार्मूला बलगम वाली खांसी से तुरन्त देगा राहत

Posted on: Thu, 28, Sep 2023 8:18 AM (IST)
ये फार्मूला बलगम वाली खांसी से तुरन्त देगा राहत

मौसम बदलने के साथ ही हमें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसमें बलगम वाली खांसी भी शामिल है। ऐसी स्थिति में कई लोग खांसी को कम करने के लिए कफ-सिरफ का सहारा लेते हैं, लेकिन महीनों तक कफ-सिरफ पीने के बाद भी परेशानी कम नहीं होती है। हम आपको एक ऐसा असरदार नुस्खा बताएंगे, इससे आप बलगम की खांसी को दूर कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको 2 से 3 लहसुन की कलियां, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच अदरक के पेस्ट की जरूरत है। आयुर्वेद में लहसुन, अदरक और शहद का कॉम्बिनेशन बेस्ट माना गया है। यह मिश्रण खांसी की परेशानी को कुछ ही दिनों में दूर कर सकता है। लहसुन कई तरह के औषधीय गुण होते हैं, जिसमें शरीर के अंदर टॉक्सिन कम करने का गुण भी मौजूद होता है। वहीं, अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद है, जिससे सर्दी-खांसी की परेशानी को कम किया जा सकता है। सात ही शहद भी एंटी-ऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों का भंडार है।

कैसे तैयार करें मिश्रण

सबसे पहले 1 चम्मच शहद लें, इसमें 2 से 3 लहसुन की कलियों को कद्दूकस करके डालें और साथ में अदरक को भी कद्दूकस करके डालें। तैयार मिश्रण को रातभर के लिए शहद में छोड़ दें। सुबह इस मिश्रण का सेवन करें। इस मिश्रण को पीने से आपको तुरंत फर्क नजर आ सकता है।

मिश्रण के अन्य फायदे

अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण के अनेक फायदे है। यह मिश्रण इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद होता है। साथ ही इससे इन्फेक्शन के खतरों को दूर करने में मदद मिल सकती है। शरीर को डिटॉक्‍स करने के लिए भी आप अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन कर सकते हैं। इससे किडनी में मौजूद गंदगी बाहर होती है, जिससे किडनी के स्वास्थ्य को बढ़ाया जा सकता है। हार्ट को हेल्दी रखने में अदरक लहसुन और शहद का मिश्रण फायदेमंद हो सकता है। इससे धमनियों में मौजूद फैट को कम करने में काफी हद तक मदद मिल सकती है। बदलते मौसम में होने वाली फ्लू और सर्दी-खांसी की परेशानी को दूर करने के लिए भी आप इस मिश्रण का सेवन कर सकते हैं। डायरिया की समस्या को दूर करने के लिए अदरक, लहसुन और शहद के मिश्रण का सेवन करें।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बुजुर्ग का शव मिला, पहचान नहीं भव्य युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन रेडक्रास दिवस के पर डीएम ने वृद्धाश्रम पहुंचकर साझा की खुशियां डीएम ने दिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव कराने का निर्देश जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस- ज्ञानेन्द्र भारत के इतिहास में अमर हैं महाराणा प्रताप Gorakpur: पति पत्नी ने किया सुसाइड Lucknow: पूर्व विधायक की बेटी संग सपा नेता ने किया रेप, ब्लैकमेल कर वसूले 6 करोड़ DELHI - New Delhi: तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत