• Subscribe Us

logo
14 मई 2024
14 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

होम आइसोंलेशन में बरतें ये सवाधानियां

Posted on: Wed, 29, Apr 2020 2:28 PM (IST)
होम आइसोंलेशन में बरतें ये सवाधानियां

बस्तीः कोरोना संक्रमितों को बेहतर सुविधायें प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार के लिए गाइडलाइन्स भी जारी कर वेरी माइल्ड कोविड-19 मामलों के होम आइसोलेशन को लेकर गाइडलाइन्स जारी कर विस्तार से जानकारी दी है। संक्रमण के आधार पर आइसोलेशन को 4 श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें वेरी माइल्ड, माइल्ड, मॉडरेट एवं सीवियर कोविड-19 संक्रमण शामिल है।

होम आइसोलेशन के लिए योग्यताएं

मेडिकल ऑफिसर द्वारा वेरी माइल्ड कोविड-19 की पुष्टि की गयी हो। घर पर होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध हो। होम आइसोलेशन के दौरान 24 घन्टे देखभाल करने वाला कोई व्यक्ति उपलब्ध हो। आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर उसे हमेशा एक्टिव रखना जरुरी है। मरीज की स्वास्थ्य स्थिति से जिला सर्विलांस पदाधिकारी को अवगत कराते रहना जरुरी है। होम आइसोलेशन में गए व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन अंडरटेकिंग फॉर्म भरना जरुरी होगा।

चिकित्सकीय सलाह जरुरी

यदि व्यक्ति को सांस लेने में अधिक तकलीफ हो रही हो। छाती में निरंतर दबाब या दर्द हो रहा हो। मानसिक संशय बढ़ रहा हो या सोचने में दिक्कत हो रही हो, यदि चेहरा या ओंठ नीले पड़ रहे हों।

कब मुक्त होंगे होम आइसोलेशन से

जिला सर्विलासं पदाधिकारी द्वारा सत्यापित करने के बाद ही होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्ति को आइसोलेशन से मुक्त किया जा सकता है. इसके लिए संक्रमित व्यक्ति में कोरोना के किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं होने चाहिए जिसकी पुष्टि लैब टेस्ट की रिपोर्ट के नेगेटिव आने के बाद ही संभव है।

देखभाल करने वाले बरतें ये सावधानियां।

ट्रिपल लेयर मेडिकल डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही अपने चेहरे, मुँह एवं नाक को छूने से बचें। नियमित तौर पर हाथों की सफाई करें. लगभग 40 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड सैनीटाइजर का प्रयोग करें। संक्रमित से डायरेक्ट कांटेक्ट में आने से बचें. मरीज को किसी भी तरह से छूने से पहले हैण्ड ग्लोब्स का प्रयोग करें। संक्रमित मरीज द्वारा इस्तेमाल किसी भी चीज का इस्तेमाल न करें।

संक्रमित भी बरतें सावधानियां

हमेशा ट्रिपल लेयर मेडिकल डिस्पोजेबल मास्क का इस्तेमाल करें. 8 घन्टे के बाद उसे डिस्पोज कर दें। मास्क को सोडियम हाइपो-क्लोराइट से डिश-इन्फेक्ट करने के बाद ही बाहर फेंकें। मरीज पर्याप्त मात्रा में आराम लें एवं खुब पानी पीएं। लगभग 40 सेकंड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल बेस्ड सैनीटाइजर का प्रयोग करें। निजी सामान किसी दूसरे के साथ साझा न करें। जिन सतहों एवं चीजों को छुते हों उसे नियमित तौर पर हाइपो-क्लोराइट से डिश-इन्फेक्ट करें। चिकित्सीय सलाह का पूरी तरह पालन करें। अपने शारीरिक तापमान को प्रतिदिन मॉनिटर भी करते रहें।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।