• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

सर्वांगासन से मस्तिष्क में रक्त, ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति होगी बेहतर

Posted on: Fri, 28, May 2021 8:31 PM (IST)
सर्वांगासन से मस्तिष्क में रक्त, ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति होगी बेहतर

बस्तीः विश्व संवाद परिषद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ कि मुख्य योग शिक्षिका डॉ शची श्रीवास्तव ने बताया कि योगासनों का लाभ और उसका महत्व किसी से छिपा नहीं है। वैसे तो हर आसन के अपने-अपने लाभ होते हैं, लेकिन सर्वांगासन एक ऐसा योगासन है जिससे आपके शरीर के सभी अंगो का व्यायाम हो जाता है। सर्वांगासन में शरीर के सभी अंगों का व्यायाम हो जाता है। सर्वांगासन से मस्तिष्क में रक्त और ऑक्सीजन का प्रभाव बेहतर तरीके से होता है और फेफड़ों को मजबूत रखता है। इस आसन से हेयर लॉस की समस्या दूर होती है और मानसिक तनाव भी काफी हद तक कम होता है। इस आसन को करने से त्वचा की रंगत निखारने लगती है। यह एक तरह का एंटी- एजिंग और एंटी- रिंकल फार्मूला है।

डॉ शची श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वांगासन करने से थायराइड ग्रंथि पर दबाव बनने लगता है जिससे ग्रंथि ठीक से काम करने लगती है। लगातार इस आसन का अभ्यास करने से थायराइड की समस्या पूरी तरह ठीक हो जाती है। बॉडी में ब्लड सरकुलेशन बेहतर होने के कारण मासिक धर्म संबंधी परेशानियां दूर होती हैं। इस आसन से पेट पर भी जोर पड़ता है, जिससे पेट की सभी आंतरिक अंग सही तरह से कार्य करने लगते हैं जिसकी वजह से बांझपन और गर्भपात की समस्या दूर होती है। सर्वांगासन से मस्तिष्क में रक्त और पोषक तत्व की आपूर्ति बढ़ जाती है।

यह आसन स्नायु तंत्र को मजबूत बनाता है जिससे सर्दी, जुकाम, खांसी और सिर दर्द से राहत मिलती है। इस आसन से मेटाबॉलिज्म रेट अच्छी होने से भोजन का पाचन अच्छे से होता है। कब्ज की समस्या नहीं होती है। विशुद्ध चक्र का जागरण होता है, जो कि अभिव्यक्ति रचनात्मक और संचार से जुड़ा पांचवा चक्र है, इससे नकारात्मक भाव दूर होता है। यह आसन हृदय की कार्यकुशलता को बढ़ाता है। बॉडी में लचीलापन लाता है रीढ़ की हड्डी को सुदृढ़ बनाता है। सर्वांगासन शरीर को संतुलन और मन को शांत करने वाले कई शारीरिक मानसिक लाभ प्रदान करता है, जिससे नींद अच्छी आती है। सर्वांगासन का अपने दैनिक जीवन में प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए जिससे शांति आत्मविश्वास और कल्याण की भावना को हम महसूस कर पाएंगे।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा