• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
सेहत/प्राकृतिक चिकित्सा

बस्ती जिला अस्पताल में पहली बार हुआ सफल कूल्हा प्रत्यारोपण

Posted on: Sat, 13, Feb 2021 6:22 PM (IST)
बस्ती जिला अस्पताल में पहली बार हुआ सफल कूल्हा प्रत्यारोपण

बस्तीः जिला अस्पताल में पहली बार आयुष्मान योजना के तहत सम्पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण सफल हुआ। कूल्हा प्रत्यारोपण करने वाली टीम में डॉ डी के गुप्ता, डॉ राम चन्द्र, डॉ अवधेश चौबे, ओमकार वर्मा स्टाफ नर्स, व त्रिभुवन ओटी सहायक और समस्त ओटी स्टाफ ने सहयोग दिया। जिला अस्पताल की मुख्य अधीक्षिका ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि जो जटिल व बड़े आपरेशन अभी तक प्राइवेट अस्पतालों में ही संभव थे, वे आपरेशन हमारे जिला अस्पताल के डॉ डीके गुप्ता और उनकी टीम द्वारा आयुष्मान योजना के तहत पुर्णतः निःशुल्क होना संभव हो सका।

ओटी इंचार्ज सिस्टर उषा पाल, और उनकी सहयोगी संध्या सिस्टर, परमात्मा चौधरी ने भी हर्ष व्यक करते हुए कहा कि उन्हें भी नया व बड़ा काम करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। मरीज़ सीमा पत्नी राम सुन्दर निवासी हल्लौर, डुमरियागंज ने बताया कि वो लगभग सात सालों से बाये कूल्हे के दर्द से परेशान थीं, भला हो प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का जिसकी वजह से उसका ऑपेरशन निःशुल्क होना संभव हो सका, प्राइवेट में तो लाखों रुपये लग रहा था। सीमा के पति ने बताया कि उसे अस्पताल के सभी कर्मचारियों का उचित सहयोग मिला, जिसके लिए वो सबको दिल से धन्यवाद देता है।


ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।