• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
साक्षात्कार शख्सियत / व्यक्तित्व / लेख

मुंशी प्रेमचंद को समर्पित संध्या पाण्डेय की रचना

Posted on: Tue, 02, Aug 2022 9:05 PM (IST)
मुंशी प्रेमचंद को समर्पित संध्या पाण्डेय की रचना

लिखूं क्या कवि तेरे ऊपर ,

तू कविता का समंदर था ,

नैनों में इतनी गहराई ,

औ निश्चल प्रेमे अन्दर था !

छरहरा था बदन जिसका ,

और थी खुशनुमा आंखें ,

सघन मूछें प्रेम छलके ,

कला मुख पर थी ममता की,

अट्ठारह सौ अस्सी में जन्म लमही में पाया था,

जन्म का नाम धनपत राय ,

सबके मन को भाया था,

पिता उनके अजायब राय ,

डाक मुंशी के पद पर थे !

कटा जीवन संघर्षों में जीवन,

सृजन साहित्य का करते ,

रंगभूमि ,कर्म भूमि और बलिदान लिख डाले ,

ओ प्रेमा पत्र मंगलसूत्र गोदान लिख डाले ,

कायाकल्प ,सारंगा, लिखा है पंच परमेश्वर ,

ली अभिलाषा ओं ने करवट ,

बहुत साहित्य लिख डालें,

समंदर से ही सीखा था ,

सलीका अपने जीने का ,

नहीं ख्वाहिश रही उनकी,

कभी मशहूर होने का,

कलम के वह सिपाही थे,

और रचनाओं में डेरा था ,

आज उनके जन्मदिन पर,

यही बस भेंट मेरा था,

- संध्या पांडे

रचनाकार का परिचय

रचनाकार श्रीमती संध्या पाण्डेय रमन पाण्डेय की धर्मपत्नी हैं। वह एक घरेलू महिला हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं। बस्ती जनपद मुख्यालय पर धर्मशाला रोड पर रमन पाण्डेय की ओम सांई रिटेल के नाम से एक मशहूर दुकान है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा