• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

सम्मानित किये जायेंगे उत्कृष्ट खिलाड़ी

Posted on: Wed, 18, Nov 2020 4:01 PM (IST)
सम्मानित किये जायेंगे उत्कृष्ट खिलाड़ी

बस्तीः उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के आधार पर सामान्य वर्ग, दिव्यांगजन खिलाड़ी तथा वेटरन वर्ग के ऐसे खिलाड़ियों को लक्ष्मण, रानी लक्ष्मीबाई खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाना है, जिन्होने तीन बार प्रदेशीय सीनियर टीम का सदस्य रहते हुए वर्ष 2019-20 में पदक अर्जित किया हो। उक्त जानकारी प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने दी है।

उन्होने बताया कि 04 वर्ष के अन्तराल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताए ऐशियन, कामनवेल्थ गेम्स, विश्व चैम्पियन विश्व कप, ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ चैम्पियनशिप गेम्स में प्रतिभाग करने वाले उ0प्र0 के मूल निवासी ऐसे खिलाड़ी जो डोप टेस्ट में मादक पदार्थो के सेवन के भागीदार न रहे हो तथा न्यायालय में किसी वाद में दोषी न पाये जाने एवं यौन उत्पीड़न के किसी आरोप में दोषी नही पाये जाने वाले खिलाड़ी शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए पात्र होंगे। इच्छुक खिलाड़ी कार्यालय से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 05 दिसम्बर 2020 तक निर्धारित है।

उन्होने बताया कि उक्त पात्रता रखने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा पुरूष खिलाडी को लक्ष्मण पुरस्कार एवं महिला खिलाड़ी को रानी लम्मीबाई पुरस्कार द्वारा सम्मिलित 31 खेलों तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, बास्केटबाल, बाक्सिंग, कैनोइंग एण्ड केयाकिंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैण्डबाल, हॉकी, जुड़ो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबुलटेनिस, लानटेनिस, वालीबाल, भारोत्तोलन, वेस्टफिजिक, कुस्ती, ताइक्वांडो, याचिंग, गोल्फ, क्रिकेट, साफ्टटेनिस, कराटे, बुशू में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करते हुए प्रदेश एवं देश का गौरव बढाया हो ऐसे महिला, पुरूष खिलाड़ी को लक्ष्मण, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जायेंगा।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल