• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

भोजपुरी फिल्म सैयां हमार धनवान बा का ट्रेलर रिलीज

Posted on: Fri, 21, Jan 2022 9:17 AM (IST)
भोजपुरी फिल्म सैयां हमार धनवान बा का ट्रेलर रिलीज

बस्तीः जिले के आवास विकास कालोनी निवासी भोजपुरी फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस साल कई फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं. यह फ़िल्में सुपरहिट भी रहीं हैं जिसे भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों भरपूर प्यार भी मिला.एकबार बार फिर भोजपुरी फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म सैयां हमार धनवान बा तहलका मचाने को तैयार है।

इस फिल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर बृहस्पतिवार को रिलीज किया गया. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में बस्ती के बनकटी ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले राघव पाण्डेय नजर आयेगे जिन्होंने दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है. वहीँ उनके अपोजिट भोजपुरी सिनेमा की जानमानी ऐक्ट्रेस पूनम दूबे नजर नें मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा इस फिल्म में वाल्टरगंज थाणे हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र पाण्डेय अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के ऊपर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है. फिल्म में बस्ती के थरौली गाँव के रहने वाले मशहूर भोजपुरी गायक अमरेश पाण्डेय, बालमुकुन्द आकाश, भक्ति नारायन श्रीवास्तव, अमरदीप, सिम्मी भाटिया, शुभम साहू नें भी दमदार एक्टिंग की है.

वी एंड यू फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग खलीलाबाद और उसके आसपास के खूबसूरतलोकेशंस में पूरी की गई है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर ट्रेलर रिलीज करने के बाद दर्शकों के सकरात्मक प्रतिक्रिया दी है. इस फिल्म की कहानी में भरपूर रोमांस का तडका देखने को मिलने वाला है. फिल्म में मार-धाड़ एक्शन भी भरपूर देखने को मिलने वाला है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यह कहा जा सकता है की इस फिल्म में सभी कलाकारों नें अपने अभिनय का सबसे बेहतर करने करने की कोशिश की है. फिल्म के हीरो राघव पाण्डेय व हिरोइन पूनम दूबे की जोड़ी नें शानदार अभिनय किया है. जबकि फिल्म में वाल्टरगंज थाने में हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र पाण्डेय ठाकुर वीर प्रताप के रूप दर्शकों पर अलग छाप छोड़ते नजर आ रहें हैं.

फिल्म में मुख्य रूप से कलाकार राघव पांडेय, पूनम दूबे, माही खान, मनोज टाईगर, राघवेन्द्र पांडेय, बन्टी बाबा, सोनिया मिश्रा, बालमुकुंद आकाश, भक्ति नारायन श्रीवास्तव, पुन्नू पांडेय, हिमेश, बबलू खान, डॉ. यादवेन्द्र यादव, काजल गुप्ता, उजाला गुप्ता, पायल प्रजापति, मनीषा यादव, रामनाथ चौरसिया, गोलू, सिम्मी भाटिया, अमरेश पांडेय, बाल कलाकार परी, आइटम गर्ल नीलम नीलू, अमरदीप, शुभम साहू नें प्रमुख भूमिकाएं निभाई है. इस फिल्म के निर्माता अनुराग पांडे हैं जबकि निर्देशन की जिम्मेदारी संजय श्रीवास्तव नें निभाई है फिल्म की कहानी शकील नियाज़ी नें लिखी है और संगीत श्याम देहाती नें दिया है. फिल्म के गाने श्याम देहाती, प्यारेलाल यादव “कवि“ व राजकुमार नें लिखा है. इस फिल्म में कोरियोग्राफर की जिम्मेदारी सोनू व मयंक श्रीवास्तव नें संभाली है जबकि मार्केटिंग हेड दिलशाद शाही है।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी