• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

भोजपुरी सिनेमा में योगदान के लिए एक्टर्स का हुआ सम्मान

Posted on: Wed, 16, Sep 2020 8:19 PM (IST)
भोजपुरी सिनेमा में योगदान के लिए एक्टर्स का हुआ सम्मान

बस्तीः भोजपुरी सिनेमा दिनों दिन उंचाई की तरफ जा रहा है अब भोजपुरी में भी स्तरीय फिल्मों का निर्माण होने लगा है. बीते वर्षों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे कलाकारों के कदम रखने के चलते अच्छे विषयों पर पारिवारिक फिल्मों के निर्माण में तेजी आई है।भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे ही कलाकारों को बृहस्पति पाण्डेय द्वारा भोजपुरी के महान कलाकार भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान सियरा गाँव में चल रहे भोजपुरी फिल्म ‘पारो’ के सेट पर प्रदान किया गया। भोजपुरी से जुड़े जो कलाकार सम्मानित किये गए उसमें चर्चित अभिनेता अनूप अरोरा, यश कुमार, देव सिंह, अभिनेत्री पूनम दूबे, आर. आर. प्रिंस व राहुल श्रीवास्तव का नाम शामिल रहा. इस मौके पर मुख्य अतिथि विख्यात फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव नें फिल्म एक्टर्स को सम्मानित करते हुए कहा की आज के दौर भोजपुरी फ़िल्में वैश्विक लेवल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहीं हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतर बदलाव का सन्देश है।

उन्होंने कहा जिन एक्टर्स को भिखारी ठाकुर सम्मान से सम्मानित किया गया है। अभिनेता अनूप अरोरा ने कहा की मैंने सत्तर के दशक में रंगमंच से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. जिसके बाद मैंने छोटे पर्दे के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया। मुझे असली पहचान भोजपुरी सिनेमा से ही मिली. अभिनेता यश कुमार नें कहा की वह आने वाले दिनों पर ऐसे विषयों पर फिल्म निर्माण करनें जा रहें जो सीधे दर्शकों के दिल को छूने वाला होगा। खलनायकी बदौलत एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता देव सिंह नें कहा की इस सम्मान के मिलनें से मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है. मेरी कोशिश रहेगी की मैं सिर्फ अच्छे फिल्मों में ही काम करूँ. इस मौके पर अभिनेत्री पूनम दूबे, आर आर प्रिंस और राहुल श्रीवास्तव नें भी अपनें विचार रखे।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा