• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

मेलबर्न में टीम इंडिया ने मचाई धूम

Posted on: Sat, 30, Jan 2016 3:52 PM (IST)
मेलबर्न में टीम इंडिया ने मचाई धूम

लखनऊः टी-20 मुकाबले के दूसरे मैच में जब टीम इंडिया खेलने के लिए उतरी थी तो आत्मविश्वास से लबरेज थी। टीम इंडिया का इरादा दूसरे टी-20 को जीतकर ना सिर्फ श्रृंखला जीतना था बल्कि विश्व कप टी-20 के लिए अपनी तैयारियों को और धार देने का था। इस काम को करने में टीम इंडिया के जाबांज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भरपूर योगदान दिया। इन्हीं बल्लेबाजों के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से टीम इंडिया ने आॅस्ट्रेलिया को उसी के घर में धूल चटाकर श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाकर एक नया इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही धोनी इंडिया के पहले व विश्व के सातवें कप्तान भी बन गये जिन्होंने आॅस्ट्रेलिया में दो श्रृंखलाएं जीती। वनडे श्रृंखला के शुरूआती 4 मैच हारने के बाद टीम इंडिया में कुछ निराशाजनक माहौल पनपने लगा था लेकिन उसके बाद आखिरी वनडे और उसके बाद लगातार दो टी20 मैच जीतकर टीम ने जबरदस्त वापसी की। अब कप्तान धोनी तीसरे टी-20 में अंतिम ग्यारह एकादश में फेरबदल कर बेंच पर बैठे खिलाडि़यों को मौका दे सकते है। ऐसे में उन खिलाडि़यों के सामने भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा जो अभी तक नहीं खेल पाये हैं। देखा जाये तो टीम इंडिया के इस आॅस्ट्रेलिया दौरे से कई युवा प्रतिभाएं भी सामने आईं हैं। मनीष पांडे, बूमरा, हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी इस दौरे की ही खोज रहे। बूमरा को चोटिल मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में शामिल किया गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपने कप्तान को निराश नहीं किया। मनीष पांडे ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली। टी-20 टीम में शामिल किये गये हार्दिक पंड्या अपने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भले ही खर्चीले साबित रहे हो लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने काफी प्रभावित किया। खास बात यह है कि यह दोनों ही गेंदबाज (बूमरा व पांड्या) यार्कर गेदों को फेकने में निपुण है। युवा प्रतिभाओं के अलावा टीम में वापस आये युवराज व रैना ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। रैना ने पहले टी-20 मैच में कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की व धीरे-धीरे रनों की गति बढ़ाई। युवराज को भले ही अभी दोनों टी-20 मैचों में बल्लेबाजी का मौका ना मिला हो लेकिन पहले टी-20 मैच में क्रिस लेन के तेजतर्रार शाॅट को लपक कर उन्होंने अपनी उपयोगिता सिद्ध की। इसके अलावा दूसरे टी-20 में उन्होंने ना सिर्फ कसी गेंदबाजी की बल्कि एक विकेट भी चटकाया। इन सभी चीजों से यह पता चलता है कि टीम इंडिया इस समय कितनी संतुलित है ना सिर्फ बल्लेबाजी विभाग में बल्कि उसकी गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण में भी काफी सुधार हुआ है। यह टीम बहुत ही शानदार फार्म में नजर आ रही है और वह कंगारूओं को क्लीन स्वीप करने का दमखम रखती है। धोनी भी इस बात से भलीभांति परिचित है कि अगर टीम इंडिया क्लीन स्वीप कर लेती है तो वह टी-20 रैकिंग में लम्बी छलांग लगाकर पहले पायदान पर पहुंच जायेगी।

देवेन्द्र शर्मा

9450651454


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा