• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

क्या अब धोनी को कप्तानी से हटाने का वक्त आ गया है?

Posted on: Mon, 25, Jan 2016 5:06 PM (IST)
क्या अब धोनी को कप्तानी से हटाने का वक्त आ गया है?

लखनऊः भारत ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वन डे सीरीज गंवा दी। लगातार तीसरी सीरीज धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने हारी है। सीरीज हारने से धोनी की कप्तानी पर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गये है। टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान धोनी पर अब उनकी उम्र हावी होने लगी है। धोनी इस समय 34 वर्ष के हो गये है। एक कप्तान के रूप में धोनी में वह उत्साह अब नदारद सा हो गया है जो कभी नजर आता था। धोनी के चलते टीम के प्रदर्शन पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। टीम इंडिया को अब नए विचारों की जरूरत है जो धोनी देने में असफल साबित हो रहे है। आॅस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए वनडे मैचों में 1300 के करीब रन बना डाले और धोनी असहज होकर अपने गेंदबाजों की धुनाई होते देखते रहे। कप्तान के रूप में उस समय वो ऐसा कोई भी निर्णय लेने में अक्षम दिखे जो टीम हित में होता।

इस श्रृंखला में उनके कुछ निर्णय भी हैरानी भरे रहे। तीसरे महत्वपूर्ण वन डे में अंतिम ग्यारह में अश्विन को नहीं चुना गया जिसके परिणामस्वरूप इंडिया को मैच व श्रृंखला दोनों गवानी पड़ी। चैथे वन डे जब एक समय टीम इंडिया जीत की कगार पर खड़ी थी तो दूसरे नंबर पर धोनी स्वयं मैदान में उतर आये और गैर जिम्मेदाराना ढंग से आउट हो पवेलियन लौट गये जिसके बाद टीम दबाव में आकर बिखर गई और टीम इंडिया मैच हार गई। धोनी को एक अच्छा मैच फिनिषर कहा जाता है। ऐसे में धोनी अगर चैथे नंबर पर भी बल्लेबाजी करने आते तो मैच जिता सकते थे। धोनी के ऐसे ही गाहे बगाहे लिये गये निर्णय टीम के निराशाजनक साबित हो रहे है। धोनी बतौर बल्लेबाज व विकेटकीपर उम्दा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन कप्तानी में उतने ही लचर साबित हो रहे है। ऐसे में अब समय आ गया है कि धोनी को कप्तानी पद से हटाकर कोहली को सभी फार्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी सौप दी जाये।

देवेन्द्र शर्मा लखनऊः

9450651454


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. लखनऊ में बीटेक छात्र की लाश फंदे से लटकती मिली GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा