• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
मनोरंजन, खेल, सिनेमा, छोटा परदा

कृष्णा कुमार जिसनें दर्शकों को अपनी एक्टिंग से बना दिया मुरीद

Posted on: Mon, 28, Jun 2021 10:30 PM (IST)
कृष्णा कुमार जिसनें दर्शकों को अपनी एक्टिंग से बना दिया मुरीद

बस्तीः लॉक डाउन में ढील के बाद एक बार फिर से बस्ती जिले में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. बीफौरयूँ के बैनर तले बन रही की इस फिल्म की शूटिंग बस्ती के खुबसूरत लोकेशन्स में चल रही है. इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग के जरिये अलग पहचान बना चुके कृष्णा कुमार जबरदस्त रोल में नजर आने वाले हैं। कृष्णा कुमार का नाम केवल फिल्मों के एक्टिंग से ही नहीं जुड़ा है बल्कि वह एक सफल प्रोड्यूसर और एक सफल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर भी पहचान बनाने में कामयाब रहें हैं. कृष्णा कुमार को इस साल फिल्मों के वितरण लिए दो बड़े अवार्ड मिल चुके हैं. जिसमें ग्रीन सिने अवार्ड और सरस भोजपुरी सिने अवार्ड प्रमुख हैं।

इसके अलावा सिंगापुर में इंटरनेशल बेस्ट पर्सनालिटी अवार्ड से भी नवाजे गए। कृष्णा कुमार नें हाल ही में गोरखपुर में हाईटेक डबिंग और रिकार्डिंग स्टूडियों खोला है. जिसमें गानों की रिकार्डिंग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में बन रही फिल्मों की डबिंग का काम भी हो रहा है. कृष्णा मजे हुए आर्टिस्ट के तौर पर काम करते हुए नजर आते है. उनका कहना है की भोजपुरी में मै अकेला आर्टिस्ट हूँ और आर्टिस्ट के लिए एक्टिंग मायने रखता है बस रोल दमदार होना चाहिए वह चाहे निगेटिव रोल हो या पाजिटिव. इसीलिए दर्शकों नें मेरी सभी फिल्मों को काफी पसंद किया है. उन्होंने बताया की लॉक डाउन के चलते उनकी तेरह फिल्मों का रिलीज रुका हुआ है. जिसमें बाप जी , डोली, पहला पहला प्यार भोजपुरिया में दम बा , भोजपुरिया बलमा, प्यार के देवता, यारी, गीत, प्रमुख हैं।


ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग