• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रेप मामले में न्यायालय को भी गुमराह कर रही पुलिस

Posted on: Tue, 15, Nov 2016 11:15 PM (IST)
रेप मामले में न्यायालय को भी गुमराह कर रही पुलिस

हरदोई: जिला अस्पताल के एक डाक्टर पर 15 साल की नाबालिक युवती ने डाक्टरी परिक्षण के दौरान छेड़छाड का आरोप लगाया है। एसपी समेत शहर कोतवाली अर्जी देने के बाद भी पीडि़ता को न्याय नही मिला। पीडित ने उच्च न्यायालय में डाक्टर के खिलाफ याचिका दायर कर दी। सुनवाई करते समय लड़की को न्यायालय के सामने पेश किया गया था। न्यायालय ने पीडिता की तहरीर स्वीकार करते हुये न्यायालय शहर कोतवाली पुलिस से मुकदमा दर्ज होने अथवा न होने की लिखित रिपोट मागी थी। पुलिस ने अदालत को 15 नवम्बर 2016 यानी आज रिपापेर्ट पेश की हैं। पुलिस रिपोर्ट में कहा गया हैं कोतवाली शहर में कोई अभियोग पंजीकृत नही किया गया हैं, जिस समय तहरीर दी गई थी उस समय शहर कोतवाल परशुराम कुशवाह मौजूद थे जो अब स्थानान्तरित होकर चले गए हैं और एसपी भी नही हैं। इस समय एसपी राजीव मेहरोत्रा हैं जिनके संज्ञान में ये मामला ही नही हैं, लिपापोती तो श्री कुशवाहा जी करके गए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।