• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मंत्री आवास के सामने आपस में भिड़े सांड, 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान

Posted on: Mon, 29, Jan 2024 10:51 AM (IST)
मंत्री आवास के सामने आपस में भिड़े सांड, 17 गाड़ियां क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान

यूपी डेस्कः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से किया गया गड्ढा मुक्त सड़कों व छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाने का वादा भूल चुके हैं। बेबस लाचार जनता इनसे होने वाली क्षति को जनता रोजाना झेल रही है। हरदोई में हर दिन शहर में छुट्टा घूमने वाले सांड़ मुश्किल का सबब बन रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री के आवास के सामने दो सांड़ भिड़ गए।

तकरीबन 17 गाड़ियों का सांडों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही ठेले पर चाट, मूंगफली और अण्डे बेचने वाले कई लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इतना ही नहीं करीब दो घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा है। दरअसल शनिवार की शाम को शहर के व्हाइट गंज में प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के आवास के सामने दो सांड आपस में भिड़ गए। बीच सड़क पर हो रही इस बुल फाइट से इधर-उधर से निकलने वाली तकरीबन 17 गाड़ियां उनकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गईं। ठेले पर चाट, मूंगफली और अण्डे बेचने वालों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा। उनका लाखों का सामान सड़क पर बिखर गया। करीब दो घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई। किसी तरह लोगों ने सांडों को वहां से भगाया। इस घटना के बाद प्रशासनिक महकमे के दावों की पोल ज़रूर खुल गई। जब मंत्री के आवास के बाहर शहर के बीचो-बीच ये हाल है तो जनपद में अन्य इलाकों में क्या आलम होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार