• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत

Posted on: Thu, 25, Apr 2024 8:51 PM (IST)
चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपड़ियां जलकर राख. एक मौत

बनकटी. बस्ती (बीपी लहरी) लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रौतापार में गुरूवार की दोपहर करीब साढे तीन बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से चार दर्जन से अधिक रिहायसी झोपडियां जलकर राख हो गई। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि उसमें से आधा दर्जन से अधिक मवेशी जल कर गंम्भीर रूप से से घायल हो गये, इन मवेशियों मे से एक भैंस काल के गाल में समा गई। आग पर करीब दो घन्टे की कडी मशक्कत के बाद सफलता तो मिली लेकिन एक व्यक्ति का शव भी प्राप्त हुआ है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई, दो घन्टे के बाद पहुंचे अग्निशमन दल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग को काबू में किया। इस मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा राजस्व विभाग की टीम भी मौजूद थी। इस भंयकर आग की विभीषिका में अनेक परिवारां के सामने रोटी के लाले पड गये है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार