• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर में गंगा के कटान से बरबाद हो रही फसलें, किसान परेशान

Posted on: Wed, 06, Jul 2022 10:11 AM (IST)
बिजनौर में गंगा के कटान से बरबाद हो रही फसलें, किसान परेशान

यूपी के बिजनौर जिले में अभी ठीक से बारिश भी नहीं हुई फिर भी गंगा के किनारे बसे लोगों की परेशानियां शुरू हो गई है। बिजनौर से सटे कई गांव में गंगा का जलस्तर कम होने के बाद भी गंगा नदी तेज़ी से कटान कर रही है। आलम ये है कि नदी के किनारे लगी ग्रामीणों की फसलें गंगा में समा रही है। प्रशासन ने गंगा किनारे अस्थाई स्टड्स भी लगाये हैं लेकिन पानी के सामने वो भी बहने की कगार पर हैं।

दरअसल, उत्तराखंड के बाद यूपी में गंगा की धारा सबसे पहले बिजनौर जिले में प्रवेश करती है। जिले भर में गंगा किनारे वैसे तो दर्जनों गांव बसे हैं लेकिन कई गांव ऐसे हैं जहां के रहने वालों के लिए हर साल पहले बाढ़ और फिर कटान का खतरा बना रहता है जिससे उनकी ना सिर्फ फसल बर्बाद होती बल्कि कई बार तो जान पर बन आती है। ताजा मामला बिजनौर के गोसपुर का है जहां गंगा तेजी से कटान कर रही हैं।

इससे किसानों की सैकड़ों बीघा गन्ना, धान व पशुओं के चारे की फसल गंगा में समाती जा रही है। ग्रामीण परेशान है। किसानों का कहना है कि वह लोग हर साल सरकार और प्रशासन से पक्के स्टड बनवाने की मांग करते लेकिन हर बार आश्वासन मिलता है। वहीं जिला प्रशासन ने गंगा के कटान को रोकने के लिए अस्थाई बल्ली लगाकर स्टड्स भी लगवाए लेकिन गंगा के तेज़ बहाव में वो भी बहने को मजबूर है। प्रशासन की टीम लगातार गावँ का दौरा कर रही है और किसानों की ज़मीन बचाने के प्रयास में जुटी है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।