• Subscribe Us

logo
28 अप्रैल 2024
28 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Punjab

फैक्ट्री में लगी आग, जिंदा जल गये 3 मजदूर

Posted on: Wed, 05, Dec 2018 10:49 AM (IST)
फैक्ट्री में लगी आग, जिंदा जल गये 3 मजदूर

चंडीगढ़ः (अभिषेक सिंह) उगोके गांव में बगैर एनओसी चल रही गद्दे बनाने की फैक्ट्री में लगी आग में तीन मजदूर जिंदा जल गए। घटना का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि 4 जिलों की फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने 10 घंटे में आग पर काबू पाया। तमाम नियमों को ताक पर रख कर 150 मजदूरों वाली फैक्ट्री एक साल से चल रही थी।

घटना के समय फैक्ट्री के अंदर 94 मजदूर थे। घटना के वक्त कुछ देर तो फैक्ट्री मालिक वहीं खड़े रहे। आग बढ़ी तो फोन बंदकर मौके से निकल गए। फैक्ट्री की जानकारी सिविल प्रशासन को नहीं थी। फायर ब्रिगेड के रिकार्ड में फैक्ट्री का नाम तक नहीं है। पुलिस ने फैक्ट्री प्रशासन पर पर्चा दर्ज किया है। प्रशासन ने आते ही हाजिरी के रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया।

शाम को आग बुझाने के बाद सभी वर्करों की गिनती की गई तो तीन वर्कर उनमें से कम थे। जब गोदाम को तोड़कर अंदर जांच की गई तो तीनों शव बुरी तरह जले हुए मिले। मरने वालों की पहचान साधु सिंह और सिकंदर सिंह दोनों निवासी गांव चीमा व जगजीत सिंह निवासी गांव गिल कोठे के तौर पर हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती सांसद ने प्रियंका गांधी पर की अमर्यादित टिप्पणी, कार्यवाही की मांग हरीश द्विवेदी के नामांकन की तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता, 1 मई को करेंगे पर्चा दाखिला मतदाता को नकदी, शराब बांटने से बचें, अधिक नगदी का रखें हिसाब संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिये जरूर करें मतदान- राम प्रसाद चौधरी Lucknow: कौशाम्बी में युवक की गोली मारकर हत्या हैवानियतः शादी से इनकार करने पर युवक ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप, राड से 100 बार चेहरे पर दागा प्रयागराज में 3 साल की मासूम संग 50 साल के अधेड़ ने किया दुष्कर्म Deoria: मछली पकड़ने गये युवक का शव नदी में तैरता मिला