• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पुलिस, वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे पेड़

Posted on: Mon, 23, Oct 2017 10:04 PM (IST)
पुलिस, वन विभाग की मिलीभगत से कट रहे हरे पेड़

अमेठीः (अश्वनी श्रीवास्तव) नियम कानून का दरकिनार कर हरियाली के दुश्मन हर रोज पर्यावरण के समक्ष नई चुनौतियां खड़ी कर रही रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है या फिर मजे से अपना हिस्सा काट रही है। मोहनगंज थाना क्षेत्र के राजाफत्तेपुर कस्वे के निकट इस्लाम गंज मे ठेकेदारों ने सडक के किनारे ही दिन दहाड़े आम का हरा पेड काट डाला। वन विभाग एवं पुलिस के इशारे पर हरे पेड देखते देखते कट जाते हैं। सूबे की भाजपा सरकार ने सपथ ग्रहण के दूसरे दिन ही ऐलान किया था कि जिस थाना क्षेत्र में मे आम, नीम, महुआ, शीशम आदि पेड कटते पाये गये तो बन विभाग सहित थानाध्यक्षो के साथ हल्का प्रभारी, सिपाही के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री का आदेश शायद इन विभागों के जिम्मेदारो पर अमेठी जनपद मे नही लागू हुआ। पुलिस के लोग अब आदेशों की धज्जियां उडाते नजर आ रहे है। मोहनगंज थानाध्यक्ष शेखर सिंह के मुताबिक ठेकेदार ने वन विभाग से उक्त पेड़ काटने की परमीशन ले रखी थी। मोहनगंज थाना क्षेत्र मे पेड काटना कोई मुश्किल काम नहीं, पुलिस से ना हुआ तो चन्द रूपये खर्च कर वन विभाग से परमीशन ले ली जाती हैं। परमीशन एक पेड़ का मिला ठेकेदार ने दो पेड फ्री मे काट लिए। इस प्रकार यह खेल पूरे जिले में चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा