• Subscribe Us

logo
21 मई 2024
21 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हार की होगी समीक्षा, गिर सकती है गाज

Posted on: Thu, 18, Feb 2016 2:01 PM (IST)
हार की होगी समीक्षा, गिर सकती है गाज

गाजियाबाद। समाजवार्दी पार्टी को मेयर उपचुनाव में मिली करारी हार की वजह से आलाकमान में काफी नाराजगी है। लखनऊ में पार्टी सुप्रीमो मेयर चुनाव को लेकर गाजियाबाद के नतीजों से बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। सपा के सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस हार के लिए जिला और महानगर स्तर पर गाज गिर सकती है।

पार्टी की समीक्षा बैठकों के बाद गाज गिरना तय माना जा रहा है। गाजियाबाद में सपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने के दौरान सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने संगठन के कार्यकक्ताओं को अल्टीमेटम दिया था कि मेयर उपचुनाव में मेहनत करें और मेयर सीट पार्टी के पक्ष में होनी चाहिए।

मेयर उपचुनाव के दौरान सपा के चुनाव कार्यालय के उद्घाघटन के दौरान जब सांसद रामगोपाल यादव गाजियाबाद आए थे तो उन्होंने चुनाव को लेकर बरती गई ढिलाई को लेकर लताड़ लगाई थी और कहा था कि न तो गाजियाबाद से एक भी सांसद और न ही विधायक-मेयर मिला है। ऐसे में सही तरीके से काम करें।

चुनाव के लिए जमीनी स्तर माने जाने वाले बूथ लेवल के लिए कार्यकर्ता न मिलने की वजह से महानगर अध्यक्ष संजय यादव, जिलाध्यक्ष साजिद हुसैन और अन्य प्रभारियों को अल्टीमेटम भी जारी किया गया था।

गाजियाबाद में अब तक सपा के हाथ रहे हैं खाली

हॉट सिटी गाजियाबाद में बीते कई सालों से समाजवार्दी पार्टी के हाथ खाली रहे हैं। लंबे समय से मेयर का चुनाव भाजपा की झोली में रहा है। जबकि विधानसभा चुनाव में भी सपा को कोई सीट नहीं मिली थी। सभी सीटों पर बसपा ने ही बाजी मारी थी। ऐसे में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।