• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

फर्नीचर के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जला

Posted on: Sat, 02, Jan 2021 10:24 AM (IST)
फर्नीचर के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जला

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के बन्दूकचियांन मोहल्ले के एक फर्नीचर शोरुम में दोपहर में अचानक से आग लग गई। आग लगने से शोरूम में रखा लाखो रुपया का सामान जलकर खाक हो गया। आग की लपटें बहुत ही भयानक थी। आग लगने पर आस पास रह रहे लोगो मे दहशत फैल गई। बाद में लोगो की सूचना पर पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

बन्दूकचियांन मोहल्ले के रहने वाले दीपक का फर्नीचर की दुकान है।दोपहर में अचानक से शार्ट सर्किट से शोरूम में आग लग गई। पता चला है कि शार्ट सर्किट की वजह से शोरूम में आग लगी है। शोरूम में रखा 20 लाख रुपया का फर्नीचर जलकर राख हो गया। इस आग की घटना से शोरूम मालिक पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। लोगों ने इस आग की सूचना शोरूम मालिक को दी। आग इतनी भयानक थी आग की लपटों ने कुछ ही समय मे शोरूम में रखे लकड़ी के सामान को जलाकर राख कर दिया। लोगो की सूचना पर देर से पहुँची दमकल गाड़ी ने घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में जनहानि नही हुई।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: भैंस पर सवार होकर निकले थे नामांकन करने, प्रस्तावकों की वजह से चकनाचूर हो गया सपना फर्जी प्रमाण पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज चुनाव निर्णायक स्थिति में, घोषणा पत्र को जन जन तक पहुचायें- देवेन्द्र निषाद Lucknow: मायावती ने आकाश आनंद से छीने सभी अधिकार, बीजेपी पर आग उगल रहे थे आकाश Deoria: चार इंच ज़मीन के लिये भाई को मार डाला