• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

राष्ट्रपति आज आयेंगे केवडिया

Posted on: Tue, 24, Nov 2020 4:08 PM (IST)
राष्ट्रपति आज आयेंगे केवडिया

भरुच, नर्मदा (बीके पाण्डेय) नर्मदा जिले के केवडिया मंए स्थित स्टेच्यू आँफ यूनिटी के पास बने टेंट सिटी दो में दो दिवसीय 80 वीं आँल इंडिया प्रिसाईडिंग आँफिसर्स कांफ्रेस आज से शुरु होगी जिसका समापन छब्बीस नवंबर को होगा। बुधवार को कांफ्रेस का उद्घाटन देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति वेंकेया नायडू भी उपस्थित रहेंगे।

कांफ्रेस के समापन कार्यक्रम को पीएम नरेन्द्र मोदी के द्रारा आनलाईन संबोधित किया जायेगा। केवडिया के अलावा राष्ट्रपति के अन्य सभी कार्यक्रमो को कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया है। बुधवार को देश के तमाम प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, राज्यसभा, लोकसभा के संबंधित अधिकारियों को मिलाकर दो सौ के करीब वीवीआईपी कांफ्रेस में हाजिरी लेंगे। विविध राज्यों के विस अध्यक्ष व उपाध्यक्ष मंगलवार की शाम को बड़ोदरा से केवडिया पहुँच गये। बुधवार को कांफ्रेस के पहले दिन राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति का संबोधन होगा।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बुधवार की सुबह 9.50 पर एयरफोर्स के विमान से नई दिल्ली से बडो़दरा एयरपोर्ट आयेंगे। यहा से हैलीकाँप्टर के जरिए वे केवडिया आयेंगे। राष्ट्रपति सुबह 11.30 बजे कांफ्रेस का उद्घाटन करेंगे। विविध कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति पौने चार बजे हैलीकाँप्टर के जरिए केवडिया से बडोदरा जायेंगे व शाम साढ़े पांच बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बुधवार को गांधीनगर में आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक को केवडिया में स्पीकर कांफ्रेस होने की वजह से रद्द कर दिया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल अखिलेश के नाते बार बार हार रही समाजवादी पार्टी- हरीश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव की तैनाती न होने से ग्रामीणों में रोष महिला कांग्रेस की बैठक 01 मई को Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन