• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सरकार के लिये सिरदर्द हो गयी है लेखपालों की रिश्वतखोरी, ताजा मामला प्रयागराज से

Posted on: Sun, 13, Sep 2020 9:37 AM (IST)
सरकार के लिये सिरदर्द हो गयी है लेखपालों की रिश्वतखोरी, ताजा मामला प्रयागराज से

प्रयागराजः लेखपालों की रिश्वतखोरी सरकार के लिये सिरदर्द बनती जा रही है। तजा मामला प्रयागराज के करछना तहसील से सामने आया। यहां के लेखपाल ने एक किसान से जमीन की पैमाइश करने के नाम पर 10 हजार रुपए की डिमांड की। किसान 5 हजार दे रहा था लेकिन लेकिन लेखपाल कह रहा है कि पैसा मेरे हिसाब से, पैमाइश तुम्हारे हिसाब से।

इसका वीडियो भी शुक्रवार रात में वायरल हुआ। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने जांच के आदेश दे दिए। वायरल वीडियो में लेखपाल स्पष्ट तौर पर कह रहा है कि पैसा मेरे मन का और पैमाइश तुम्हारे हिसाब से। किसान पांच हजार रुपए दे रहा है लेकिन लेखपाल 10 हजार रुपए से कम लेने को तैयार नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम करछना ने 12 सितम्बर को इस पूरे केस की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ में डीएम प्रयागराज के संज्ञान में भी केस ला दिया है। यमुनापार के करछना तहसील अन्तर्गत हथिगन गांव निवासी सुभाष चन्द्र पटेल एक जमीन की पैमाइश कराना चाह रहा है।

वह हल्का लेखपाल मसूद अहमद से मिला। मसूद अहमद ने पैमाइश के लिए 10 हजार रुपए की मांग की। बड़ी मुश्किल से सुभाष ने पांच हजार रुपये इकट्ठा किए और लेखपाल मसूद अहमद के पास पहुंच गया। लेखपाल ने उसे गाँव के बाहर नहर की पुलिया पर गुरुवार शाम को मिलने के लिए बुलाया। सुभाष अपने एक परिचित के साथ वहां पहुंचा तो लेखपाल मसूद ने 10 हजार रुपये की डिमांड कर दी। सुभाष ने बहुत निवदेन किया लेकिन लेखपाल मानने को तैयार नहीं हुआ। इस दौरान सुभाष के साथ गए युवक ने लेखपाल की बातचीत का वीडियो बना लिया। एसडीएम करछना आकांक्षा राणा का कहना है कि उन्होंने वीडियो भी देखा है और शिकायती पत्र भी मिला है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट