• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बिजनौर में धूमधाम से मना सांवन हाथी का जन्मदिन

Posted on: Thu, 04, Aug 2022 1:29 PM (IST)
बिजनौर में धूमधाम से मना सांवन हाथी का जन्मदिन

बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) यूपी के बिजनौर में एलिफैंट कैंप कालागढ़ में सावन नाम के हाथी का जन्मदिन वन विभाग के अफसरों ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्पेशल फ्रूट केक लाया गया था, जो हाथी को खिलाया गया। वन विभाग के अफसर पिछले चार सालों से सावन हाथी का जन्मदिन 2 अगस्त को मनाते हैं। आपको बता दें मानसून पेट्रोलिंग के दौरान हाथियों की अहम भूमिका होती है। इनके मदद से जगंल में मौजूद अन्य जानवरों की जान बचाई जाती है।

यूपी-उत्तराखंड सीमा से सटा एलिफैंट कैंप कालागढ़ कॉर्बेट टाईगर रिजर्व है। इस कैंप में वन विभाग ने कर्नाटक से 9 जंगली हाथियों को लाया था। चार साल पहले एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया था। वन विभाग के अफसरों ने हाथी का नाम सावन रखा। इसके बाद विभाग पिछले चार सालों से हाथी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाता आ रहा है।

कार्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर डॉक्टर धीरज पांडे ने इस साल चार साल के सावन हाथी के लिए स्पेशल फ्रूट केक तैयार कराया था। यह केक सावन हाथी को खिलाया गया। वन विभाग के अफसरों का यह भी कहना है कि कॉर्बेट टाईगर रिज़र्व में एलिफैंट बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खास तौर से प्रोटेक्शन मानसून पेट्रोलिंग के दौरान हाथियों को ही इस्तेमाल किया जाता है। विभाग का पूरा ध्यान इस बात पर रहता है कि हाथियों का स्वास्थ्य अच्छा रहे व देखभाल सही ढंग से हो।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत