• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तीसरे दिन सांसद जगदम्बिका पाल ने किया कपिलवस्तु महोत्सव का उद्घाटन

Posted on: Tue, 23, Nov 2021 9:49 AM (IST)
तीसरे दिन सांसद जगदम्बिका पाल ने किया कपिलवस्तु महोत्सव का उद्घाटन

सिद्धार्थनगर, उ.प्र.। कपिलवस्तु महोत्सव 2021 के कार्यक्रम में तीसरे दिन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह की महिलाओं की गोष्ठी एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर तथा भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग उपस्थित थे।

सांसद को दीपक मीणा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। सांसद जी ने कहा कि समूहो का गठन और महिला सश्क्तीकरण के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जनपद में 9834 स्वयं सहायता समूहो तथा 51 बैंक सखी समूहो का गठन किया गया है। समूह की महिलाओ द्वारा ड्राई राशन वितरण, सामूदायिक शौचालयों का संचालन, तथा विद्युत बिल जमा कराया जा रहा है। नये भारत में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत के सपने को मुख्यमंत्री धरातल पर उतारने का काम कर रहे है। सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में मेडिकल कालेज तथा शिक्षा के क्षेत्र केन्द्रीय विद्यालय दिया गया है जिससे स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हो रहा है।

समूह की महिलाओ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके सिद्धार्थनगर को बदलने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर समूह की महिलाए सामूहिक चेतना गीत, मदताता जागरुकता से सम्बन्धित नुक्क्ड़ नाटक, प्रेरणा गीत तथा सफलता की कहानी अपनी जुबानी के माध्यम से लोगो को प्रेरित किया। इस अवसर पर समूह सदस्य शान्ती मौर्या बी0सी0 सखी, गायत्री देवी विद्युत सखी, मनोरमा मषरुम उत्पादन, जैनब खातुन पोषाहार उत्पादन इकाई, मंजु भारती सनैटरी पैड, गुड़िया देवी मनरेगा मेट, सरोज देवी केले के चिप्स इत्यादि गतिविधि पर अपनी सफलता की कहानी सुनाकर समूह से समृद्धि की परिकल्पना से लोगो को जागरुक किया।

कार्यक्रम के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, श्रीमती स्नेहलता पाल धर्मपत्नी सांसद डुमरियागंज एवं श्रीमती प्रिंयका सिंह धर्मपत्नी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा समूह की महिलाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये महिलाओ का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर समस्त आजीविका मिशन स्टॉफ उपस्थित रहा। महिला सश्क्तीकरण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले राजकीय कन्या इन्टर कालेज, तेतरी बाजार की छात्राओ को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय, भिटिया के बच्चो द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी तथा सेविका दूबे द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली किसान कांग्रेस के नेशनल काआर्डिनेटर बने रामभवन शुक्ल Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन