• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

महिला आयोग की सदस्य ने सुनी फरियाद

Posted on: Wed, 03, Mar 2021 10:37 PM (IST)
महिला आयोग की सदस्य ने सुनी फरियाद

बस्तीः महिला आयोग की सदस्य श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने कहा है कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हे। वे तहसील सभागार में महिला उत्पीड़न सम्बन्धी प्रकरणों की सुनवाई के बाद सभी को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार परक योजनाएं संचालित करते हुए बैंक से ़ऋण दिलाया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर उनके अधिकारों की रक्षा के लिए महिला हेल्प लाइन, प्रत्येक तहसील एवं थाने में महिला हेल्प डेस्क संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि विगत चार माह से पूरे प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी लड़कियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने तथा अपने पैरों पर खड़ा होने की अपील किया। सुनवाई के दौरान कुल चार मामले प्रस्तुत हुए। जिसमें से विगत दो वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी को समझा बुझाकर एक साथ रहने के लिए सहमत कराया गया। सुनवाई के दौरान प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष शीला यादव, एन्टी रोमियो स्क्वायड प्रभारी निधि यादव, सरक्षण अधिकारी बीना सिंह उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा