• Subscribe Us

logo
12 मई 2024
12 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

रायबरेली में एक ही दिन मिले 33 कोरोना पाजिटिव, चौकसी को धता बताकर हॉटस्पाट इलाके से भाग गये दम्पति

Posted on: Thu, 23, Apr 2020 9:06 AM (IST)
रायबरेली में एक ही दिन मिले 33 कोरोना पाजिटिव, चौकसी को धता बताकर हॉटस्पाट इलाके से भाग गये दम्पति

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे रायबरेली में कल 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे और आज 8 और मरीजो की संख्या में इजाफा हो गया। अब यहां मरीजो की कुल संख्या हुई 43 हो गयी जिससे स्वास्थ्य महकमे समेत प्रशासन की नींद उड़ गई, गौरतलब है पूर्व में मरीजों की संख्या केवल दो थी लेकिन दो दिनों में संख्या चौकाने वाली हो गयी।

आपको यह भी अवगत करा दे कि देर रात शहर के हॉट स्पॉट से एक दम्पत्ति चोरी छिपे लालगंज भाग गया जिसे पुलिस ने धर दबोचा, और यह दम्पत्ति कोरोना संदिग्ध भी है, जिससे हॉट स्पॉट वाले इलाकों में पुलिसिंग पर भी सवालिया निशान लग रहे है। रायबरेली में एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने पर सदर विधायक अदिति-सिंह ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाये उन्होंने कहा “आखिर किस हिसाब से काम कर रहा है प्रशासन। अब तक मिल चुके हैं 43 केस“ बेहद चिंताजनक है। इसके बाद अदिति ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया कि वे एक स्पेशल टास्क फोर्स टीम गठित कर रायबरेली भेजें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।