• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

तस्करों का पकड़ने गये घायल सिपाही की मौत

Posted on: Wed, 20, Sep 2023 10:47 PM (IST)
तस्करों का पकड़ने गये घायल सिपाही की मौत

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर लगाकर तस्करों को पकड़ने गए पुलिस के सिपाही को बदमाशों ने चार पहिया गाड़ी से टक्कर मार दिया। घटना में घायल सिपाही की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना भटनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की भोर में केरवनिया पुल के पास लगे बैरियर पर हुई है। घटना के बाद से पुलिस कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। एसपी व अन्य अफसरों ने घटना पर दुःख प्रकट किया है।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर जिले के जमनिया थाना क्षेत्र के हरिवल्लमपुर गांव निवासी देवनारायण यादव का बेटा महानंद यादव (28) उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। इन दिनों उनकी तैनाती भटनी थाने पर थी। मंगलवार की रात उनकी ड्यूटी घांटी बाजार पुलिस चौकी के केरवनिया पुल पर लगे बैरियर पर थी। उन्होंने बताया कि वह गार्ड शशिभूषण के साथ बैरियर पर ड्यूटी कर रहे थे।

मंगलवार व बुधवार की भोर में करीब तीन बजे खामपार इलाके से एक स्कार्पियों पंजीयन संख्या बी आर 28 पी 2507 तेज रफ्तार में आती दिखी। सिपाही और गार्ड ने बैरियर लगाकर उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्कार्पियों ने सिपाही को जोरदार टक्कर मार दिया और चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गम्भीर अवस्था में सिपाही को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां स्थिति गम्भीर देख उसे गोरखपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान बुधवार सुबह गोरखपुर में सिपाही की मौत हो गई। पुलिस कर्मियों ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है। वही घटना की सूचना पर गाजीपुर के वल्लभपुर मैं सूचना प्रेषित कर दिया गया है। भटनी थाना के एस एच ओ डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर वाहन को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार