• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

लापरवाहियों के बीच कोरोना फिर से लौट रहा है, 24 घण्टे में 16,838 नये केस

Posted on: Fri, 05, Mar 2021 9:53 AM (IST)
लापरवाहियों के बीच कोरोना फिर से लौट रहा है, 24 घण्टे में 16,838 नये केस

नई दिल्लीः लोगों की लापरवाहियों के बीच कोरोना फिर से लौट रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 16 हजार 838 मरीज बढ़े. इस दौरान 13 हजार 819 लोग रिकवर हुए और 113 की मौत हो गई. इस तरह से एक्टिव केस में 2,921 की बढ़ोतरी हुई. देश में कोरोना वायरस से अब तक 1 करोड़ 11 लाख 73 हजार से 761 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

इनमें 1 करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 57 हजार 584 मरीजों की मौत हो गई. अभी 1 लाख 76 हजार 319 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में करीब 180 से ज्यादा जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है. हालांकि, इनमें भी 34 जिले ऐसे हैं जहां, पिछले 10 दिन के अंदर मरीजों के मिलने की रफ्तार सीधे डबल हो गई है।

इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के 6 जिले, पंजाब के 5, केरल और गुजरात के 4-4 और मध्यप्रदेश के 3 जिले शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन के 48वें दिन यानी गुरुवार तक देश में 1 करोड़ 77 लाख 11 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें 10 लाख 93 हजार 954 लोगों को गुरुवार को ही वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. अब तक 68 लाख 38 हजार 77 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहला डोज और 30 लाख 82 हजार 942 को दोनों डोज दिया जा चुका है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म