• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

देवरिया में रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मासूम की मौत

Posted on: Sun, 07, Apr 2024 9:47 PM (IST)
देवरिया में रिहायशी झोपड़ी में लगी आग, मासूम की मौत

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। बनकटा थाना अंतर्गत ग्राम पकड़ी नरहिया में रविवार की सुबह रिहायशी झोपड़ी में आग लग जाने से ननिहाल में आया तीन साल के मासूम की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस संबंध में बनकटा थाने के एस एच ओ अमित राय ने रविवार को बताया कि सुबह करीब सात बजे आग लग जाने से मासूम बच्चे की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि बिहार राज्य के सिवान जिले के रहने वाले राजेश की पत्नी अपने बेटे रोशन के साथ कुछ दिनों पहले मायके ग्राम नहरिया आई थी। रविवार की सुबह अचानक झोपड़ी में आग लग गई। राजेश का बेटा रोशन भी झोपड़ी में ही था। परिवार के अन्य लोग भाग कर बाहर निकल गए और आग बुझाने लगे। लेकिन रोशन के अंदर होने की किसी को भनक नहीं लगी। आग बुझने के कुछ देर बाद रोशन की तलाश शुरू हुई तो उसका शव तख्त के नीचे मृत अवस्था में पड़ा था। थाना प्रभारी के अनुसार झुलसने से मासूम की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।