• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

मतदाता नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की हुई समीक्षा

Posted on: Sun, 02, Dec 2018 7:07 PM (IST)
मतदाता नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम की हुई समीक्षा

रूद्रपुरः (कुदन शर्मा) मण्डलायुक्त, प्रेक्षक निर्वाचक नामावली राजीव रौतेला द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे विधानसभा निर्वाचन नामावलियो का 01 जनवरी, 2019 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यो की आज द्वितीय समीक्षा की गई। उन्होने सभी एआरओ को निर्देश देते हुए कहा सभी एआरओ काम करने की आदत डालें।

उन्होने कहा अंतिम निर्वाचन नामावली के प्रकाशन मे कोई भी त्रुटि नही होनी चाहिए साथ ही निर्वाचन नामावनी मे सभी पात्र लोगो के नाम के साथ विशिष्ठ व अतिविशिष्ठ व्यक्तियो के नाम नही छूटने चाहिए इस कार्य की एआरओ स्वयं मॉनिटरिग करे। मण्डलायुक्त ने कहा सभी एआरओ इलेक्ट्रानिक वर्किंग करे व अपने पास हमेशा लैपटाप रखे, लैपटाप पर सभी जानकारियां उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होने कहा सभी बीएलओ व सुपरवाईजरो का पता व मोबाईल नम्बर अवश्य रखे। समय-समय पर बीएलओ व सुपरवाईजरो की बैठक कराये, अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित करे।

उन्होने कहा सभी शिक्षण संस्थाओ मे 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के छात्र-छात्राओ का नाम निर्वाचन नामावली मे अवश्य दर्ज किया जाए साथ ही इस सम्बन्ध मे सम्बन्धित प्रधानाचार्य से सर्टिफिकेट लिया जाए उनके विद्यालय मे सभी 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के छात्र-छात्राओ के नाम मतदाता सूची मे जोड दिये गये है। जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने मण्डलायुक्त को निर्वाचक नामावलियो की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

उन्होने बताया जनमानस को जागरूक करने के लिए सभी उप जिलाधिकारियो के माध्यम से नशीली दवाईयो के नुकसान, पॉलिथीन के नुकसान व निर्वाचन नामावलियो मे नाम दर्ज कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमाशु खुराना, एमएनए जयभारत सिंह, एआरओ नरेश दुर्गापाल, युक्ता मिश्र, निर्मला बिष्ट, दयानन्द सरस्वती, विजयनाथ शुक्ल, विवेक प्रकाश, तहसीलदार अमिता शर्मा, संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार