• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

Posted on: Wed, 28, Oct 2015 3:56 PM (IST)
एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

किशोर जोशी (पिथौरागढ़) गोविन्द बल्लभ पन्त हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोड़ा द्वारा संचालित परियोजना ‘‘पवित्र कैलाश भू-क्षेत्र संरक्षण एवं विकास पहल‘‘ के तत्वाधान मे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला ‘‘पवित्र कैलाष भू-क्षे़त्र के गैर सरकारी संस्थाआंे के साथ साझेदारी एवं सहयोग की संभावनाएॅं‘‘ विषयक कार्यषाला में 40 से अधिक गैर सरकारी प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यषाला में गैर सरकारी संस्थाओं को कैलाष भू-क्षेत्र के विकास के लिए उपलब्ध ज्ञान का आदान प्रदान एवं नये तकनीकों एवं षोध कार्यों को बढावा देने हेतु सम्वय पर बल दिया गया। पर्यावरण संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं परियोजना अन्वेषक डाॅ0 एस0 रावल ने गैर सरकारी संस्थाओं केा भू -क्षेत्र व सरक्षण के विकास के लिये एक जुट होने का आहवान किया। परियोजना समंवयक डाॅं0 बद्रीष सिंह मेहरा ने परियोजना का संक्षिप्त परिचय एवं वर्तमान गतिविधियो से अवगत कराया। पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डाॅं0 आर0सी0 प्रसाद ने ई- पुस्तकालय द्वारा सूचना खोज पर व्याख्यान दिया। पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक एवं कार्यषाला संचालक ई0 आर0के0 सिंह ने कैलाष भू-क्षेत्र विकास में सूचना एवं संचार तकनीकियों के प्रयोग एवं महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यषाला के दौरान गैर सरकारी संस्थाओे के प्रतिनिधियों ने अपने संगठन की वर्तमान उपलब्धियाॅ तथा भू-क्षेत्र में संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यो एवं परियोजनाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के प्रो0 सी0एस0 नेगी ने परियोजना में विविध संस्थाओं की भागीदारी में प्रकाष डाला। कार्यषाला के दौरान समूह चर्चा के दौरान भू क्षेत्र मे कार्यरत विविध गैर सरकारी संस्थाओे के द्वारा षिक्षा जागरूपता संरक्षण प्रवन्धन जीवन यापन व्ृ़िद्ध सम्भावना समूह निर्माण इत्यादी पर किये जा रहे कार्येा पर मन्थन किया गया तथा परियोजना मे सम्भावित भागीदारी पर विचार किया गया। कार्यषाला में श्री चन्दन सिंह खोलिया और ज्योति जोषी आदि उपस्थित थे ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट