• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

विद्या बालन ने सीखा साड़ी बुनना

Posted on: Sun, 18, Oct 2015 3:51 PM (IST)
विद्या बालन ने सीखा साड़ी बुनना

हैदाराबाद: सिल्क साडिय़ों के प्रति अभिनेत्री विद्या बालन की दीवानगी जग जाहिर है, लेकिन विद्या को अब अपनी इन पसंदीदा साडिय़ों की बुनाई के बारे में सीखने का मौका भी मिला है। विद्या को यह मौका तब मिला जब उन्होंने टेक्सटाइल डिजाइनर गौरांग शाह के बुनकरों से मिलने की इच्छा जाहिर की।

हथकरघे पर बुुनी साडिय़ों के बारे में विद्या की जिज्ञासा को शांत करने के लिए शाह उन्हें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के विभिन्न गांवों में ले गए।विद्या ने एक बयान में कहा, ‘‘बुनकरों के गांव में मेरा स्वागत साधारण बांस करघों की तालबद्ध आवाज से हुआ। बुनाई की यह तकनीक शाह के जामदानी बुनकर द्वारा तैयार जटिल नमूनों जितनी ही प्राचीन है।’’

विद्या ने कहा, ‘‘मैं हतप्रभ होकर बुनाई की इस विशिष्ट कला को देखती रही।’’ विद्या ने कहा, ‘‘साड़ी की बुनाई में लगने वाली मेहनत और कला के बारे में जानकर हस्तनिर्मित साडिय़ों के लिए मेरा लगाव और भी बढ़ गया है। भारतीय टेक्सटाइल की बात ही निराली है। मैं इन्हें ज्यादा से ज्यादा पहनकर इनकी खासियत का दुनियाभर में प्रचार करूंगी।’’




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार