• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Chattisgarh

स्कूलों में बंट गयी आशाराम वाली सेक्स वाली किताब

Posted on: Tue, 06, Oct 2015 2:34 PM (IST)
स्कूलों में बंट गयी आशाराम वाली सेक्स वाली किताब

रायपुर: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हिंदी अखबार भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कुछ स्कूलों में आसाराम के समर्थकों ने अश्लील किताबों का वितरण कर दिया। बताया जा रहा है कि यह आसाराम की यौन टिप्स वाली किताबें है जिनमें यौन शिक्षा के नाम पर आपत्तिजनक और अश्लील बातें लिखी हुई हैं।

विवाद सामने आने के बाद प्रशासन ने यह परीक्षा निरस्त कर दी है, लेकिन इन किताबों को हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे पढ़ रहे हैं। दिव्य प्रेरणा प्रकाश नाम की इस किताब में यौन शक्ति बढ़ाने और सुरक्षित यौन संबंध के टिप्स दिए गए हैं। हालांकि किताब के कवर पर हनुमान जी और दूसरे महापुरुषों की तस्वीरें छपी हैं। जिससे यह बिल्कुल नहीं लगता कि किताब के अंदर इतनी अश्लील बातें होंगी।

इस मामले पर महासमुंद के डीईओ राकेश पांडेय ने कहा है कि कुछ स्कूलों में ही किताबें बांटे जाने की सूचना है। दिव्य प्रेरणा प्रकाश परीक्षा के लिए जो किताब स्कूलों में बंटवाई गई है, उसे तत्काल वापस मंगवाकर जब्त किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक इस किताब के आधार पर आसाराम समर्थकों ने महासमुंद के कुछ स्कूलों में परीक्षा भी ले ली है। लेकिन मामले ने तूल पकड़ा तो विभाग ने परीक्षा लेने संबंधी आदेश को निरस्त कर दिए। यह परीक्षा जिस किताब के आधार पर होनी थी वह स्कूलों में बांटी जा चुकी है। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ महासमुंद जिले में ऐसी 5 हजार किताबें बांटी गई हैं। जानकारी के मुताबिक महासमुंद के पांच स्कूलों में शुक्रवार को यह परीक्षा एक साथ ली गई।

इस विवादित किताब के पांचवें पन्ने पर बच्चों और अभिभावकों के नाम आसाराम का संदेश है जिसमें कहा गया है कि भोगवादी सभ्यता के दुष्प्रभाव से युवा पीढ़ी का तेजी से ह्रास हो रहा है। इसलिए इस पीढ़ी को ज्ञान और ध्यान कराया जाना जरूरी है। तभी उनका समग्र विकास होगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा