• Subscribe Us

logo
11 मई 2024
11 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

बिहार के लिये फिर पौने चार लाख करोड़

Posted on: Tue, 01, Sep 2015 3:04 PM (IST)
बिहार के लिये फिर पौने चार लाख करोड़

भागलपुर: (माध्यम जी मीडिया) बिहार के भागलपुर में हवाईअड्डा मैदान में मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये कर्णराज की भूमि है। आप सबका आर्शीवाद लेने आया हूं। ये एनडीए की चैथी रैली है और इसमें अपार जन समूह पहुंचा है। आज की रैली ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

चुनाव से पहले आखिरी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जनता जर्नादन का मिजाज क्‍या है, ये लोग पहचान लेंगे। राजनीतिक पंडित आज मूड पहचान लेंगे। बिहार की जनता ने अब विकास के लिए बीजेपी की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है। अब इस विजय यात्रा को कोई रोक नहीं सकता है। कितने भी भ्रम, झूठ फैलाए जाएं, लेकिन बिहार की जनता अब विकास चाह रही है।

पीएम ने कहा कि जिन लोगों ने 25 साल से बिहार पर राज किया है, उन लोगों को अब जनता को अपने किए कामों का ब्‍यौरा, हिसाब देना चाहिए। लेकिन मैं अपने सभी कामों का ब्‍यौरा दूंगा। जनता को पाई पाई का हिसाब दूंगा। मैं 2019 में फिर वोट मांगने आउंगा। नीतीश और लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि 25 साल में बिहार में कोई काम नहीं हुआ। राज्‍य में सत्‍ता में बैठे लोग अपने काम का हिसाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। नीतीश ने वादा किया था कि 2015 तक यदि मैं सभी जगहों पर बिजली नहीं दूंगा तो मैं आपसे वोट नहीं मांगने आउंगा। बिहार सरकार से पूछिए कि अब तक बिजली क्‍यों नहीं आई। बिहार सरकार में बैठे लोग काम और कारनामे का हिसाब देने के लिए तैयार नहीं हैं।

पीएम ने पटना में महागठबंधन की रैली श्स्‍वाभिमान रैली को तिलांजलि सभा कहा। इस रैली से आज पूरा देश नाराज है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी के साथ मंच साझा करने पर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को आड़े हाथ लिया और उन पर जेपी, लोहिया तथा कर्पूरी ठाकुर को ‘तिलांजलि’ देने का आरोप लगाया। इस रैली में सत्‍ता की भूख के लिए राममनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर को तिलांजलि दे दी गई। जो लोग जेपी की उंगली पकड़कर राजनीति में आए, उन्‍होंने स्‍वार्थ में आकर उनका साथ पकड़ लिया, जिन्‍होंने जेल भेजा था। जेपी को जेल भेजने वाले लोगों के साथ नीतीश और लालू बैठ गए। अब जेपी को धोखा देने वालों को तिलांजलि देने का वक्‍त आ गया है। इस रैली में सभी लोग श्मोदी मोदीश् कर रहे थे। मोदी ने कहा कि कोई योजना नहीं बनी। कोई मुदे पेश नहीं किए गए। सबका एक ही कार्यक्रम था मोदी मोदी....। मैंने आरा रैली में बिहार के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की।

मोदी ने कहा कि बिहार में 25 साल तक जातिवाद का जहर फैलाया गया। बिहार में 25 साल तक शासन करने वाले लोग इस बात का हिसाब देने से बच रहे हैं कि उन्होंने इस दौरान राज्य के लिए क्या किया। बिहार को पांच साल में 3.72 लाख करोड़ रुपया केंद्र से मिलने वाला है। ये रकम विशेष पैकेज की रकम से अलग है। आज विरोधियों को मजबूरन विकास की बात करनी पड़ी है। कुछ लोगों की जनता की आंखों में धूल झोंकने की आदत नहीं जाती है। मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 2.70 लाख करोड़ रपये के पैकेज की घोषणा करके राज्य की जनता को धोखा देने का आरोप लगाया।

धोखेबाज सरकार को तुरंत हटाना चाहिए। बिहार को वे लोग भूले हैं जो सत्‍ता के नशे में हैं। जब हम बिहार को भूले ही नहीं हैं तो याद करने का सवाल कहां उठता है। पीएम ने लोगों से अपील की है कि बिहार में विकास की बयार बहाने के लिए बीजेपी गठबंधन को वोट दीजिए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है इण्डिया गठबंधन का घोषणा पत्र छात्र वृत्ति, फीस भरपाई के सवाल को लेकर मेधा ने चलाया जागरूकता अभियान सम्राट अशोक इ.का. में आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता- Samrat Ashoka I.K. Poster competition held in बीईओ ने किया बाल वाटिका कक्ष का उद्घाटन