• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

‘आप’ विधायक को जान से मारने की धमकी

Posted on: Sat, 12, Aug 2023 1:21 PM (IST)
‘आप’ विधायक को जान से मारने की धमकी

नेशनल डेस्कः क्षेत्र समराला से आम आदमी पार्टी के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा को जान से मारने की धमकी मिली। विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है, जिससे राजनीति में हलचल पैदा हो गई। विधायक ने पोस्ट में कहा कि उनके विरोधी बढ़ती लोकप्रियता देखकर जान से मारने की साजिश रच रहे हैं..‘मैं आम जनता का विधायक हूं और एक सामान्य किसान परिवार से हूं।

लोगों ने मुझे बड़े-बड़े अमीरों को मात देकर इतना सम्मान दिया, मेरी लोकप्रियता ने उनकी नींद हराम कर दी है। आगे लिखा कि मेरा क्षेत्र मेरा परिवार है, जो क्षेत्र के ठेकेदार हैं उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि मैं न तो डरता हूं और न ही दबाव में हूं। जो चौधरी बने फिर रहे हैं वे कहते हैं कि हम तुम्हारे ऊपर करोड़ों रुपये लगाकर किनारे लगा देंगे या यूपी, बिहार के गुर्गों से ट्रक चढ़वा देंगे। विधायक ने कहा कि मैं उनका बताना चाहता हूं कि अगर आपने अपने 25 वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र की सेवा की होती तो आपको ऐसी गंदी राजनीति नहीं करनी पड़ती।

मुझे एक बात की खुशी है कि आपने आम किसान की कीमत करोड़ों पा दी, आप अपना लम्बा कार्यकाल और मेरा 17 महीने का कार्यकाल देखिये। मैं जो कुछ भी हूं, अपने लोगों के लिए हूं और हमेशा मौजूद हूं। सोशल मीडिया पर पोस्ट के संबंध में जब क्षेत्र समराला के विधायक जगतार सिंह दयालपुरा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विरोधी राजनीतिक धनाड़ मेरे क्षेत्र प्रति किए कार्यों को देखकर सदमे में हैं और उन्हें मारने की साजिश रच रहे हैं। विधायक ने साफ तौर पर राजसी पार्टी के किसी नेता का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह भी कहा कि उन्हें पता है कि कौन साजिश रच रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।