• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नौबस्ता सिपाही में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड

Posted on: Sat, 18, Jul 2020 5:25 PM (IST)
नौबस्ता सिपाही में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड

कानपुर (उ.प्र.) नौबस्ता थाने में तैनात सिपाही 24 वर्षीय विकास सोनी ने फांसी लगा लिया। वह थाने के ठीक पीछे राजीव विहार स्थित किराए के मकान में रहता था। फॉरेंसिक टीम को जांच में मोबाइल और एक डायरी में मिली है, जिसमें अंग्रेजी में सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट के मुताबिक, जो कर रहा हूं अपनी मर्जी से कर रहा हूं। किसी को परेशान न किया जाए...।

सिपाही का मोबाइल कमरे की खिड़की पर स्टैंड बाई वीडियो कॉल मोड पर था। ऐसे में आशंका जताई गई कि सुसाइड से पहले सिपाही ने किसी को वीडियो कॉल की थी। मूलरूप से आगरा के मलपुरा रहनेवाला था। जनवरी 2019 से नौबस्ता थाने में तैनात था। करीबियों के मुताबिक, विकास अक्सर आगरा के एडीए में तैनात एक युवती से बात करता था। विकास राजीव विहार कॉलोनी में विक्रम सिंह गौतम के मकान की पहली मंजिल पर रहता था। शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे ड्यूटी के बाद कमरे पर लौटा था।

शनिवार सुबह साढ़े दस बजे जब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो थाने से साथी सिपाही ने उसे फोन किया। मोबाइल ऑफ बताने पर साथी सिपाही विकास के कमरे पर पहुंचा, जहां चादर के बनाए फंदे से लटका देख चीख पड़ा। सूचना पर एसएसपी, सीओ गोविंदनगर, नौबस्ता इंस्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर आशीष कुमार शुक्ल ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही आत्महत्या की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा