• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

रंगबिरंगी राखियों से पटा बाजार

Posted on: Sat, 25, Aug 2018 4:49 PM (IST)
रंगबिरंगी राखियों से पटा बाजार

दार्जिलिंगः (संगीता गुरूंग) भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन आज परवान चढ़ने को तैयार है। रंगबिरंगी राखियों से बाजार, शापिंग माल पटे पड़े है। वहीं मिठाई की दूकानों पर खरीदारों की भीड़ है। दार्जिलिंग के चौरस्ता व महाकाल मार्केट के आसपास राखियां खरीदने और मिठाई लेने के लिये दूर दराज के क्षेत्रों से लोगों का आनाजाना सुबह से ही देखा जा रहा है। वहीं पहाड़ों पर मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए युवतियां जहां राखियों और मिठाई की दूकानों पर देखी गई वहीं बाहर रहने वाले भाई- बहन भी अपने घर जाने के लिये स्टेशन छोड़ रहे है। जिसके कारण पहाड़ों पर जाने वाले वाहनों में भीड़ देखी गई। वहीं सिलीगुड़ी में भी रक्षाबंधन पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। रक्षाबंधन रविवार को होने के कारण भी लोग शनिवार को ही खरीदारी करने को बाजारों में पहुंच रहे है। सिलीगुड़ी के काशमश, बेगसर्किल, विशाल, सीटी सेंटर के अलावा रेलगेट और विधान मार्केट लोगों की भीड़ देखा गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा