• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सुशान्त नन्दी के सम्मानित होने पर हर्ष

Posted on: Mon, 03, Sep 2018 5:32 PM (IST)
सुशान्त नन्दी के सम्मानित होने पर हर्ष

उत्तर दिनाजपुर (प्रत्यूष यादव) उत्तर बंगाल के आवृत्ति कलाकार के तौर पर दक्षिणेश्वर मंच से उत्तर दिनाजपुर जिले के सुशान्त नन्दी सम्मानित के होने से जिले के कलाकारों, कवियों एवं बुद्विजीवियों में उत्साह का माहौल है। रविवार को मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर के रबीन्द्रनाथ सदन में उत्तर और दक्षिण बंगाल के आवृत्ति कलाकारों के समावेश समारोह में उन्हें वहां के वार्ता कलाकार आवृत्ति अनिन्दिता मोदक ने सम्मानित किया। श्री नन्दी को ट्रॉफी व चादर दी गई। इसी मंच से दक्षिण बंगाल के नन्दिनी लाहा, अनिंद्य गुप्त, जयदीप चटर्जी, एवं वरिष्ठ शिक्षिका सुदेष्णा सिंह, सारगाछी स्वामी विश्वमयानन्दजी महाराज को भी आवृत्ति को भी सम्मानित किया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।