• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरूच, नर्मदा, बड़ोदरा जिले में बाढ़ का खतरा

Posted on: Wed, 23, Sep 2020 2:37 PM (IST)
भरूच, नर्मदा, बड़ोदरा जिले में बाढ़ का खतरा

भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय) भरुच जिले के साथ नर्मदा व बड़ोदरा जिले में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। सरदार सरोवर नर्मदा बांध से नर्मदा नदी में छोड़े जा रहे पानी के कारण नर्मदा एक बार फिर से दोनो किनारों से होकर बह रही है। नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी के कारण नर्मदा जिले के साथ बड़ोदरा व भरुच जिले के तटीय किनारे के 52 गांवों के लोगो को स्थानीय प्रशासन की ओर से एलर्ट कर दिया गया है। तीनों जिलों का प्रशासन नर्मदा नदी के जलस्तर पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। भरुच में गोल्डेन ब्रिज पर बुधवार की दोपहर को नर्मदा नदी चेतावनी स्तर 22 फुट से चार फुट नीचे 18 फुट पर बह पर रही थी। सरदार सरोवर नर्मदा बांध से नर्मदा नदी में 1 लाख 91 हजार 776 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जिस कारण एक बार फिर से नदी पूरे उफान पर बह रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।