• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु बनी हेल्पलाइन

Posted on: Thu, 25, Jan 2024 11:21 PM (IST)
शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु बनी हेल्पलाइन

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापकों की समस्याओं के निदान के लिए बीएसए ने अभिनव प्रयोग किया है। इसके लिये हेल्पलाइन की शुरुआत हुई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित यूट्यूब सत्र 18 जनवरी 2024 को दिए गए निर्देश के क्रम में शिक्षकों की समस्याओं को सुनने एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने की दिशा में 25 जनवरी 2024 को बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक हेल्पलाइन नंबर को शुरू कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह हेल्प लाइन गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सुचारू रूप से कार्य करेगा। उक्त हेल्पलाइन नंबर 05568 229 548 पर कोई भी शिक्षक कार्य दिवस मे अपरांह 3ः00 से 5ः00 बजे के मध्य फोन करके अपनी समस्याओं को बता सकते हैं जिसका अनुश्रवण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि इस हेल्पलाइन का उद्देश्य अध्यापकों की समस्याओं से सीधे जुड़कर उसका समाधान करना है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उम्मीद जताई कि इस नंबर के शुरू हो जाने से बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक अपनी समस्याएं बताकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राप्त कर सकते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।