• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

दिलीप घोस ने निकाला रोडशो

Posted on: Fri, 05, Apr 2019 11:51 PM (IST)
दिलीप घोस ने निकाला रोडशो

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) इस लोकसभा चुनाव में बंगाल का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। दक्षिण दिनाजपुर जिले में बीजेपी के कैंडिडेट सुकांत मजुमदार के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुचे राज्य सभापति दिलीप घोस ने ममता सरकार पर जमकर हमले किये। 

उत्तर दिनाजपुर जिले में बीजेपी कैंडिडेट देब्सरी चौधरी का चुनाव प्रचार खत्म कर गत रात बालुरघाट पहुचे घोष ने रात में बालुरघाट में ही विश्राम किया। सुबह 8.30 बजे बालुरघाट के पतिराम इलाका में कैंडिडेट सुकांत मजुमदार के साथ रोड शो किया जिसमें हजारो की संख्या में समर्थक मोजूद थे। जिला सभापति सुभेंदु सरकार के साथ अन्य बीजेपी कर्मी भी दिलीप घोस के साथ थे। दिलीप घोस ने कहा की पंचायत चुनाव के समय मतदाता अपनी इच्छानुसार वोट नही दे पाए लेकिन इस बार ऐसा नही होग। इस बार असली वोट होंगे। घोस पतिराम में प्रचार कर जिले के हरिरामपुर में शाम की जनसभा करने के लिए रवाना हो गये।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।