• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मॉबलिंचिंग पर रोक लगाने को लेकर उमड़ा जनसैलाब

Posted on: Sun, 07, Jul 2019 8:32 AM (IST)
मॉबलिंचिंग पर रोक लगाने को लेकर उमड़ा जनसैलाब

मऊ : (सईदुज़्ज़फर) देश में भीड़ द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों एवं दलितों पर बढ़ रहे हमलों एवं हत्याओं पर रोक लगाने तथा संविधान, लोकतंत्र एंव संवैधानिक संस्थानों की रक्षा तथा संगठित भीड़ द्वारा बेगुनाहों की हत्त्या के विरोध में आज मऊ नागरिक मंच के आह्वान पर छितनपुरा ईदगाह के सहन में एक विशाल सामूहिक जनसभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद बहुसंख्यकवादी हिंसा की एक नयी शक्ल ने जड़ जमा लिया है।

भाजपा शासित राज्यों में माब लिंचिंग की घटनाएं बड़ी संख्या में घटित हो रही हैं जिसमें प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध रहती है। वर्तमान सरकार में भय का वातावरण बनता जा रहा है। जनसभा से पूर्व अलग अलग मुहल्लों से बड़ी संख्या में लोग हाथों में तख्तियां व तिरंगा लिए हुए जनसभा स्थल पहुंच रहे थे। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की व्यवस्था की थी। अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव और नगर मजिस्ट्रे के साथ सीओ सिटी राजकुमार यादव ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक कॉमरेड इम्तेयाज़ अहमद ने की जबकि संचालन मौलाना इफ्तिखार अहमद व सईदुर्रहमान ने किया। जनसभा के बाद महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी के माध्यम से नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया। मांग पत्र में भीड़ द्वारा हत्त्या को लेकर कानून बनाने के दिशा निर्देश को लागू करने की मांग की गई। वक्ताओं ने साफ कहा कि ये मामला हिन्दू या मुस्लिम का नही है मगर चिंता की ये बात है कि अबतक जो लोग भी मारे गए है उनमें अधिकतर मुसलमान या दलित है।

ये भी कहा गया कि प्रधानमंत्री जी के बयान से मात्र काम नही चलने वाला है इसके लिये कानून बनाकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। जनसभा में ये चिंता भी व्यक्त की गई कि आखिर भाजपा शासित राज्यो में ये घटनाएं अधिक क्यों हो रही है। इसका जिम्मेदार वक्ताओं ने साम्प्रदायिक राजनैतिक दलों को ज़िम्मेदार ठहराया है। जनसभा को मुफ़्ती अनवर अली, मौलाना मज़हर मदनी, मौलाना मज़हर आज़मी, अरशद जमाल पूर्व चेयरमैन, अल्ताफ अंसारी, सालिम अंसारी पूर्व सांसद, तय्यब पालकी चेयरमैन, अतुल कुमार अंजान बालकृष्ण चौहान पुव संसद, धूम केतु, ओवैस तरफदार, मोलवी खुर्शीद मिफ़्तही, शहजाद जुबली इत्त्यादी लोगो ने भी सम्बोधित किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।